Home CITY NEWS ऑनलाइन भरे जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म फटाफट करें आवेदन…

ऑनलाइन भरे जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म फटाफट करें आवेदन…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 17/09/2024 को किया गया था जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 के आवेदन भारत सरकार द्वारा विकसित Unified Web Portal के माध्‍यम से ऑनलाइन आवेदन भरकर लाभ प्राप्‍त किया जा सकता है । उक्‍त आवेदन करने के लिये हितग्राही स्‍वयं या नजदीकी एमपी ऑनलाइन के माध्‍यम से आवेदन भर सकते है। आवेदन भरने हेतु आवश्यक संबंधित दस्तावेज की सूची व लिंक इस प्रकार है https://pmaymis.gov.in/PMAYMIS2_2024/PmayDefault.aspx.आवेदक का आधार विवरण (आधार संख्‍या, आधार के अनुसार नाम, जन्म तिथि), परिवार के सदस्यों का आधार विवरण (आधार संख्‍या, आधार के अनुसार नाम, जन्म तिथि), आवेदक के सक्रिय बैंक खाते का विवरण (खाता संख्‍या, बैंक का नाम, शाखा, IFSC कोड) जो आधार से जुड़ा हो, आय प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र (एससी, एसटी या ओबीसी के मामले में),भूमि दस्तावेज (लाभार्थी आधारित निर्माण बीएलसी घटक के मामले में।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें