भारत सरकार ने ‘बेस्ट गुड गवर्नेंस प्रैक्टिसेस’ में सराहा छिंदवाड़ा जिले का “वॉश ऑन व्हील्स, स्वच्छता साथी” नवाचार
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘प्रशासन गाँव की ओर अभियान’ का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सुशासन पर केंद्रित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस कार्यक्रम में देश के सभी प्रदेशों के मुख्य सचिव, संभागीय आयुक्त और कलेक्टर्स वीसी के माध्यम से शामिल थे।
कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष से कलेक्टर छिन्दवाड़ा शीलेन्द्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार व डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल पटेल सहित अन्य अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से उपस्थित थे। प्रशासन गांव की ओर अभियान के शुभारम्भ अवसर पर भारत सरकार द्वारा सुशासन के लिए देश के विभिन्न प्रदेशों एवं जिलों में से बेस्ट गतिविधियों और नवाचारों तथा बेस्ट गुड गवर्नेंस प्रैक्टिसेस में पूरे देश के 4 प्रदेशों के नवाचारों का जिक्र किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश से छिंदवाड़ा जिले के नवाचार “स्वच्छता साथी, वॉश ऑन व्हील्स” नवाचार की सराहना की गई।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भारत सरकार ने 19 से 24 दिसंबर 2024 तक सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें जन समस्याओं का निराकरण किया जाकर अधिक से अधिक व्यक्तियों को सेवाओं का लाभ प्रदाय किया जाएगा। यह अभियान 19 दिसंबर 2024 से प्रारंभ हो गया है।