सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाडा।कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार राजस्व विभाग कृषि विभाग एवम पुलिस विभाग की टीम की संयुक्त कार्यवाही करते हुये जिले के जुन्नारदेव में यूरिया उर्वरक के अवैध भंडारण और अधिक कीमत पर विक्रय करने पर अनुविभागीय कृषि अधिकारी परासिया एवम उर्वरक निरीक्षक प्रमोद उट्टी द्वारा दो FIR दमुआ थाने में दर्ज कराई गई है ।
कलेक्टर छिंदवाड़ा के निर्देशानुसार पिछले दो माह में कुल 6 FIR दर्ज कराई गई है ।उपसंचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि जिले में लगभग 7000 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है जिसका विधिवत वितरण किसानो को सहकारी समितियों मार्कफेड के खाद गोदामो एवम निजी विक्रेताओं द्वारा किया जा रहा है यदि कोई भी शासन द्वारा निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर विक्रय करेगा तो वैधानिक कड़ी कार्यवाही करते हुये FIR दर्ज कराई जायेगी । कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार सभी निजी विक्रेताओं के यहाँ कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर वितरण कराया जा रहा है साथ ही प्रतिदिन दो तीन अधिक स्टॉक वाले निजी विक्रेताओं को मार्कफेड के खाद गोदाम में बैठाकर नगद वितरण कराया जा रहा है ।