Home CITY NEWS Chhindwara शीत लहर के चलते सुबह 9 बजे से लगेंगे स्कूल

Chhindwara शीत लहर के चलते सुबह 9 बजे से लगेंगे स्कूल

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाडा :- कलेक्टर ने कक्षा 1 से 12 तक के छात्र/छात्राओं के लिये सुबह पाली में संचालित होने वाले समस्त विद्यालयों हेतु समय में परिवर्तन के आदेश जारी कर दिए हैं

शीतऋतु में जिले में बढती शीत लहर एवं तापमान में आ रही गिरावट को देखते हुये विद्यार्थियों के स्वास्थ को दृष्टिगत रखते हुये जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय/मान्यता प्राप्त/अनुदान प्राप्त/सी.बी.एस.ई/आई.सी.एस.ई. एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल से संबंद्ध पूर्व प्राथमिक (नर्सरी एवं आगंबाड़ी) तथा कक्षा 1 से 12 तक के छात्र/छात्राओं के लिये सुबह पाली में संचालित होने वाले समस्त विद्यालयों हेतु समय में परिवर्तन करते हुये विद्यालय संचालन का समय प्रातः 09:00 बजे से किया जाता है।उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होकर आगामी आदेश तक लागू रहेगा।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें