Home CITY NEWS छिंदवाड़ा कलेक्टर के औचक निरीक्षण में शिक्षकों की खुली पोल…

छिंदवाड़ा कलेक्टर के औचक निरीक्षण में शिक्षकों की खुली पोल…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

एकीकृत शासकीय नवीन मा.शाला डुंगरियारैयत के एक माध्यमिक शिक्षक की 02 एवं एक प्राथमिक शिक्षक की 01 वेतन वृध्दि अंसचयी प्रभाव से रोकने के आदेश सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ जिले के विकासखंड अमरवाड़ा के एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला डुंगरियारैयत संकुल केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पौनार विकासखंड अमरवाड़ा का आज शनिवार को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिक्षण कार्य में लापरवाही पाये जाने पर कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल द्वारा एकीकृत शासकीय नवीन मा.शाला डुंगरियारैयत के एक माध्यमिक शिक्षक की 02 एवं एक प्राथमिक शिक्षक की 01 वेतन वृध्दि अंसचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किये गये है।

निरीक्षण में माध्यमिक शाला में अध्ययनरत विद्यार्थी हिन्दी विषय की पुस्तकों को पढ़ने में असमर्थ पाये गये एवं अंग्रेजी वर्णमाला को जोड़कर शब्द बनाने में भी असमर्थ पाये गये। माध्यमिक शिक्षक राजकुमार डेहरिया शाला के प्रभारी प्रधान पाठक के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं । इससे स्पष्ट होता है कि राजकुमार डेहरिया शाला में अध्यापन कार्य में कोई रूचि नहीं लेते है और न ही अपने दायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन करते है। जिसके कारण विद्यार्थियों के शिक्षा का स्तर न्यून पाया गया। माध्यमिक शिक्षक राजकुमार डेहरिया द्वारा अध्यापन कार्य ठीक ढंग से नहीं कराये जाने से छात्रों का अक्षर ज्ञान न्यूनतम पाया गया, जो कि उनके पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है।

इसी प्रकार प्राथमिक शिक्षक ज्ञानदास इनवाती शाला के प्राथमिक विभाग में कार्यरत है। इनके द्वारा विद्यार्थियों के प्राथमिक कक्षाओं में अध्ययन के दौरान ठीक ढंग से अध्यापन कार्य नहीं कराये जाने के कारण विद्यार्थियों के माध्यमिक शाला में पहुँचने के बाद भी शिक्षा का स्तर न्यून पाया गया। इससे स्पष्ट होता है कि प्राथमिक शिक्षक ज्ञानदास इनवाती शाला में अध्यापन कार्य में कोई रुचि नहीं लेते है और न ही अपने दायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन करते है। जिसके कारण विद्यार्थियों के शिक्षा का स्तर न्यून पाया गया। प्राथमिक शिक्षक ज्ञानदास इनवाती के द्वारा अध्यापन कार्य ठीक ढंग से नहीं कराये जाने से छात्रों का अक्षर ज्ञान न्यूनतम पाया गया, जो कि उनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है।

दोनों शिक्षक माध्यमिक शिक्षक राजकुमार डेहरिया तथा प्राथमिक शिक्षक ज्ञानदास इनवाती का यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 के तहत शासकीय सेवक के लिए निर्धारित सन्निष्ठा तथा कर्तव्य परायणता के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। इसीलिये एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला डुंगरियारैयत संकुल केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पौनार विकासखंड अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा के माध्यमिक शिक्षक श्री डेहरिया के इस कृत्य के लिए आगामी 02 वेतन वृध्दि तथा प्राथमिक शिक्षक श्री इनवाती की एक वेतन वृध्दि अंसचयी प्रभाव से मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 में दिये गये प्रावधानों के तहत रोकी गई है।

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा किया गया विकासखंड अमरवाडा में पीएमजीएसवाय के तहत सड़कों का निरीक्षण : ठेकेदारों को समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश

छिन्दवाड़ा// कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा जिले के विकासखंड अमरवाड़ा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों और पुलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पलटवाड़ा से सिंगोड़ी और अमरवाड़ा चौरई रोड़ से घुघरलाखुर्द सड़क परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। तय समय सीमा में काम पूरा न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित ठेकेदारों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि काम में देरी जारी रही तो ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।

पलटवाड़ा से सिंगोड़ी सड़क परियोजना- निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि पलटवाड़ा से सिंगोड़ी के बीच निर्माणाधीन सड़क में दो पुलों का निर्माण कार्य चल रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिया कि इन पुलों को शीघ्रता से पूरा किया जाए ताकि आम जनता को आवागमन में हो रही कठिनाइयों से राहत मिल सके। उन्होंने इस मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य को भी प्राथमिकता के साथ तय समय में पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी।

अमरवाड़ा चौरई रोड़ से घुघरलाखुर्द सड़क परियोजना- कलेक्टर श्री सिंह ने अमरवाड़ा चौरई रोड़ से घुघरलाखुर्द के बीच बन रही सड़क का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य की धीमी गति पर चिंता व्यक्त की। इस परियोजना के तहत भी दो पुलों का निर्माण चल रहा है। उन्होंने इन पुलों और सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्माण में देरी से आम लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे और पीएमजीएसवाय के अधिकारीगण उपस्थित थे ।

कलेक्टर श्री सिंह ने ली तहसील अमरवाड़ा के विश्राम गृह में की राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठकराजस्व अधिकारियों को राजस्व महाअभियान 3.0 के लक्ष्य पूरे करने के दिए निर्देश

छिन्दवाड़ा// शनिवार को तहसील अमरवाड़ा के विश्राम गृह में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में अमरवाड़ा तहसील के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत निर्धारित सभी लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए गए।नक्शा तरमीम और पीएम किसान की ई-केवायसी की प्रतिदिन समीक्षा के निर्देश – कलेक्टर श्री सिंह ने नक्शा तरमीम और पीएम किसान योजना की ई-केवायसी प्रक्रियाओं की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे।

जनजातीय योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने पर जोर – बैठक में “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना” के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जनजातीय समुदाय के लोगों को शासकीय योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू किया जाए और उनके लाभार्थियों को जागरूक किया जाए।पटवारियों के मुख्यालय पर रहने के निर्देश- कलेक्टर श्री सिंह ने सभी पटवारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि वे अपने-अपने मुख्यालय पर नियमित रूप से उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि मुख्यालय से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसडीएम अमरवाड़ा हेमकरण धुर्वे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें