Home CITY NEWS चाकू के 22 घाव क्लेरिस हॉस्पिटल के डॉ. मनन बने देवदूत…

चाकू के 22 घाव क्लेरिस हॉस्पिटल के डॉ. मनन बने देवदूत…

सतपुड़ा एक्सप्रेस, छिंदवाड़ा। दोस्त के द्वारा की गई चाकू बाजी से घायल एक युवक को क्लेरिस हॉस्पिटल छिंदवाड़ा के डॉ. मनन गोगिया ने देव दूत बन नया जीवन दान दिया है घटना 26 अक्टूबर की है महज 19 साल का है आशीष अपने दोस्त मोहसीन के साथ मिलकर शराब पी रहा था और दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई बात बढ़ी तो मोहसीन ने आशीष पर चाकू से वार किए और एक या दो नहीं बल्कि पूरे 22 बार चाकू से हमला कर दिया और 26 अक्टूबर अलसुबह पूरी तरी खूना खान आशीष को उसके परिजन क्लेरिस हॉस्पिटल ले गए चाकू के तीन वार छाती पर थे और तीन पेट में गर्दन,चेहरा,हाथ, पैर,सिर, सहित पूरे शरीर में चाकू के 22 घाव थे बचने की हालत बिल्कुल न के बराबर थी लेकिन आशीष के जीवन में देवदूत बनकर डॉक्टर मनन गोगिया आ गए।

परिजनों ने बताया कि वे, बुरी तरह से घायल आशीष को शहर दो-तीन अस्पताल ले गए थे लेकिन हालत देखकर उन्हें मना कर दिया गया और तब परिजनों ने क्लेरिस हॉस्पिटल छिंदवाड़ा में फोन करके बताया कि चाकू से हमारा बेटा घायल है आप हॉस्पिटल में एडमिट कर उसका इलाज कीजिए डॉक्टर गोगिया ने परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप ले कर आ जाओ और मरीज आने के बाद तुरंत उसे ओटी में ले गए और ऑपरेशन चालू किया। और आशीष की जान बच गई।क्लेरिस हॉस्पिटल में मरीज की हालत देखते ही पूरे स्टॉफ ने तुरंत इलाज शुरू कर दिया और डॉक्टर मनन गोगिया ने तुरंत ही ऑपरेशन किया।

डॉ. गोगिया ने बताया कि मरीज की हालत बहुत गंभीर थी, तुरंत ऑपरेशन शुरू नहीं करते तो मरीज की जान बचना बहुत मुश्किल था।गंभीर रूप से घायल आशीष सात दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ता रहा था। 7 दिन बाद डॉ. गोगिया ने बताया कि अब मरीज खतरे से बाहर है। 21 दिन तक आशीष अस्पताल में भर्ती रहा और बीते रोज को आशीष की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। आशीष ने ओर उनके पूरे परिजनों ने डॉ. मनन गोगिया और क्लेरिस हॉस्पिटल की उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया। इन सबके बीच परिजनों ने पुलिस को भी सूचित किया और थाना देहात में मोहसीन पर मामला दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है।