Home CITY NEWS आज कमलनाथ का जन्मदिन हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा

आज कमलनाथ का जन्मदिन हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा

जिलेभर में मानव सेवा से जुड़े कार्यों के साथ ही सर्वधर्म सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- विकास पुरुष, जन-जन के लोकप्रिय नेता मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन आज बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रात: काल से ही छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले में कांग्रेसजन के द्वारा मानव सेवा से जुड़े कार्य किए जाएंगे, धार्मिक स्थलों पर पूजन, अर्चन, अरदास, इबादत व प्रार्थना कर कमलनाथ के स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना की जाएगी। कमलनाथ , नकुलनाथ व प्रियानाथ की उपस्थित में सांय 6.30 बजे दशहरा मैदान (पोला ग्राउंड) में कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

दिनांक 18 नवम्बर को जन्मदिन के शुभ अवसर पर कमलनाथ व नकुलनाथ सर्वप्रथम प्रात: काल में सिद्ध सिमरिया हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे, तदोपरांत प्रात: 10 बजे स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में कमलनाथ व नकुलनाथ की उपस्थिति में सर्वधर्म सभा होगी तत्पश्चात केक काटा जाएगा। जिसके उपरांत नेताद्वय शिकारपुर निवास पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। जिले व प्रदेश के आगंतुक जनप्रतिनिधियों व आमजन से भेंट करेंगे।जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम:- दिनांक 18 नवम्बर 2024 को कमलनाथ के जन्मदिन के शुभ अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार सर्वप्रथम कांग्रेस जन प्रात: 8 बजे अनगढ़ हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर माननीय कमलनाथ जी के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना करेंगे साथ ही हमारे जिले में सुख शांति व समृद्धि हेतु प्रार्थना की जाएगी। कांग्रेस परिवार के समस्त सदस्यगण प्रात: 8.15 बजे जिला अस्पताल पहुंचेंगे जहां मरीजों के बीच फल वितरण कर जन्मदिन मनाया जाएगा। प्रात: 8.40 बजे छोटी बाजार स्थित नगर शक्तिपीठ बड़ी माता मंदिर व श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना कर माननीय कमलनाथ जी की दीर्घायु की कामना करेंगे।प्रात: 9.10 बजे हजरत भैयाजी की दरगाह पर चादर पेश की जाएगी। प्रात: 9.45 बजे स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में कमलनाथ व नकुलनाथ की उपस्थिति में सर्वधर्म सभा में धर्मगुरूओं का सम्मान करने के पश्चात आतिशबाजी, ढोल गाजे, बाजे के साथ केक काटकर माननीय कमलनाथ जी का जन्मदिन मनाया जाएगा जिसके पश्चात कांग्रेस परिवार के सदस्य वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों के साथ जन्मदिन मनाएंगे जिसके पश्चात राजीव भवन में स्नेह भोज होगा।

——————————————-

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्म दिवस पर आलेख

कलयुग के दानवीर कर्ण हैं कमलनाथ ,जन सेवा ही कमलनाथ जी के जीवन का लक्ष्य :पीयूष बबेले छिन्दवाड़ा:- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और नौ बार सांसद रहे कमलनाथ के लिए जन सेवा ही जीवन का एकमात्र उद्देश्य है। स्वर्गीय इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे माने जाने वाले कमलनाथ के जन्मदिवस पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर निगाहें डालें तो पिछले 45 वर्ष से छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश की राजनीति में सक्रिय कमलनाथ मितभाषी और मृदुभाषी नेताओं में से एक हैं। भारतीय राजनीति के शीर्ष चार नेताओं में शामिल होने के बाद भी उदारता और सहजता उनका स्वभाव है। उनके चाहने वाले तो आज भी उन्हें वर्तमान युग का दानवीर कर्ण ही मानते हैं।कमलनाथ के सार्वजनिक जीवन पर दृष्टि डालें तो उनका बुनियादी लक्ष्य हमेशा से यही रहा है कि समाज के सबसे कमजोर लोग, सबसे कमजोर इलाके और सबसे कमजोर वर्ग को किस तरह से अधिक से अधिक फायदा पहुंचाया जा सके। वह भी इस तरह कि लाल फीताशाही की भूमिका न्यूनतम हो जाए। इसी लक्ष्य को निगाह में रखकर उन्होंने जन कल्याण का जो मॉडल अपनाया उसी को आज देश और दुनिया छिंदवाड़ा मॉडल के नाम से जानती है।केंद्र की राजनीति में अत्यंत शक्तिशाली और प्रभावशाली पदों पर रहते हुए कमलनाथ ने अपनी भूमिका सिर्फ यहां तक सीमित नहीं की कि वे छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश में महत्वपूर्ण सरकारी परियोजनाएं पहुंचा दें, उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि वह परियोजनाएं बहुत तेजी से लोगों के पास पहुंचे और उनका स्वरूप इस तरह का हो कि वे भविष्य में भी रोजगार और विकास का सृजन करती रहे।जैसे, जब उन्होंने छिंदवाड़ा और आसपास के क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का जाल बिछाया तो उनकी निगाह में यह बात रही कि सड़क लोगों को आवागमन में तेजी तो उपलब्ध कराएंगी ही, साथ ही इनके निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा और सबसे बढ़कर छोटे-छोटे गांव से लेकर कस्बों तक और बड़े शहरों तक आर्थिक गतिविधि में तेज आएगी, जो पूरे इलाके की आर्थिक समृद्धि में और खुशहाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई की।इसी तरह 1980 के दशक में ही उन्होंने इस बात की कल्पना कर ली थी कि आने वाले समय में समाज और देश के आर्थिक विकास में निजी क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान होगा। इसीलिए उन्होंने बड़ी-बड़ी निजी कंपनियों की उत्पादन इकाइयों को छिंदवाड़ा और आसपास के इलाकों में स्थापित कराया जिससे रोजगार का स्थाई साधन छिंदवाड़ा की जनता के लिए उपलब्ध हुआ।यह दोनों काम करते हुए भी उन्होंने यहां की परंपरागत कोयला खदान को पहले से ज्यादा मजबूत किया और जब तक उनकी औद्योगिक उपयोगिता रही तब तक इन कोयला खदानों ने नए छिंदवाड़ा को गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छिंदवाड़ा से नेशनल हाईवे और रेल मार्ग जोड़ना भी कमलनाथ की इसी विकास दृष्टि का परिचायक है। इन्हीं सब पहलुओं को मिलाकर छिंदवाड़ा मॉडल का विकास हुआ है।कमलनाथ जी जब दिसंबर 2018 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो अपनी इसी जनकल्याणकारी दृष्टि को उन्होंने मध्य प्रदेश के समग्र विकास पर केंद्रित किया। उन्होंने सबसे पहले फैसला यह किया कि मध्य प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ किया जाए। जब किसान कर्ज के बोझ से मुक्त हो जाएंगे तो उनकी आमदनी बढ़ेगी और उनके पास जो सर प्लस पैसा आएगा उससे वे खरीदारी करेंगे। जीवन स्तर को सुधारेंगे। इस तरह से पूरे मध्य प्रदेश की आर्थिक गतिविधि को नई ऊंचाई मिलेगी। जब बैंकों ने किसानों का कर्ज माफ करने में ना-नुकुर की तो कमलनाथ जी ने अपने लंबे प्रशासनिक अनुभव के आधार पर ऐसी चाणक्य नीति का परिचय दिया कि बैंक बड़ी आसानी से कर्ज माफ करने के लिए तैयार हो गए और सरकारी खजाने पर ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ा। सरकार बनने के तुरंत बाद उन्होंने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया और अगर सरकार नहीं गिराई जाती तो मध्य प्रदेश के करीब 3 करोड़ किसानों का कर्ज़ वर्ष 2021 तक माफ हो चुका होता।किसानों के साथ ही कमलनाथ जी ने शहरी नागरिकों के लिए बिजली के बिल सस्ते कर दिए और ₹100 में 100 यूनिट बिजली उपलब्ध कराकर एक किस्म का चमत्कार कर दिया। उनकी दृष्टि समाज के वंचित वर्गों पर पड़ी और वृद्ध, विधवा, विकलांग तथा अन्य तरह की पेंशन को उन्होंने तुरंत दोगुना कर दिया।हनुमान जी के भक्त कमलनाथ जी के लिए धर्मार्थ कार्य भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसीलिए उन्होंने अपने कार्यकाल में राम वन गमन पथ, महाकाल कॉरिडोर, ओरछा के राम राजा मंदिर के लिए विशेष प्रावधान किया तथा गौ माता की रक्षा के लिए 1000 गौशालाओं के निर्माण के आदेश दिए।बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कमलनाथ जी बेरोजगारी भत्ता देना चाहते थे और उसके साथ ही उन्होंने बड़े पैमाने पर सिंगल विंडो सिस्टम के आधार पर प्रदेश में ऐसी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का खाका तैयार कर लिया था जो बड़े पैमाने पर मध्य प्रदेश के नौजवानों को सम्मानजनक रोजगार दे।सामाजिक न्याय उनके लिए हमेशा से शीर्ष प्राथमिकता रहा है इसलिए कमलनाथ जी की सरकार ने एक तरफ तो अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए प्रदेश में 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया और दूसरी ओर आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लिए 10% आरक्षण की व्यवस्था की।कमलनाथ जी के जन हितैषी कार्यों से जनता में हर्ष की लहर दौड़ गई और मध्य प्रदेश विकास के राजमार्ग पर सरपट दौड़ने लगा। इससे विरोधी दलों में खलबली मच गई और फिर कुछ गद्दारों के सहयोग से विपक्षी दलों ने कमलनाथ सरकार गिरा दी। लेकिन इससे कमलनाथ जी के जन कल्याण के इरादे पर कोई फर्क नहीं पड़ा और वह एक विधायक और समाजसेवी के रूप में आज भी मध्य प्रदेश और छिंदवाड़ा की सेवा में संलग्न है।चाहे दिल्ली हो भोपाल हो या छिंदवाड़ा आज भी अगर कोई जरूरतमंद अपना कोई भी काम लेकर कमलनाथ जी के पास जाता है तो भी यथाशक्ति उसकी मदद करने की न सिर्फ कोशिश करते हैं बल्कि मदद प्रदान भी करते हैं। इसलिए उनका जन्मदिन सिर्फ एक व्यक्ति का जन्मदिन नहीं है बल्कि ऐसी विचारधारा और संस्था का जन्मदिन है जिसे अपना संपूर्ण जीवन जन-जन की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है।

——————————————–

आज व्यंग की चलेगी पिचकारियां, हास्य की बरसेंगी फुहारें

-आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी कांग्रेस

छिन्दवाड़ा:- सर्द मौसम में हंसी और ठहाकों का खूब चलेगा दौर जब एक ही मंच पर जुटेंगे विश्वविख्यात कवि व कवियत्रियां। व्यंग की पिचकारियां चलेगी तो बीच-बीच में हास्य के काव्य पाठ उपस्थित श्रोताओं को खूब गुदगुदाएंगे। कल दिनांक 18 नवम्बर 2024 को कुछ ऐसा ही माहौल शहर के दशहरा मैदान में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के जन्मदिन अवसर पर आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में होगा। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओक्टे द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के जन्मदिन के अवसर पर दशहरा मैदान (पोला ग्राउंड) में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें हास्य, वीर रस की फुहारें बरसेगी। विश्वविख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास अपनी सुप्रसिद्ध कविताओं की प्रस्तुति देंगे। आयोजित कार्यक्रम में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी व माननीय नकुलनाथ जी उपस्थित रहेंगे। श्री ओक्टे ने बताया कि नेताद्वय कवि सम्मेलन में सांय 6.30 बजे पहुंचेगे जिसके उपरांत कार्यक्रम प्रारंभ होगा। समय पूर्व पहुंचने का किया आग्रह:- कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओक्टे ने छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले के समस्त सम्मानीय नागरिक बंधुओं छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिला कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्तागण को आयोजित कवि सम्मेलन में आमंत्रित किया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सभी समय से पूर्व पहुंचकर अपना स्थान सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के लिये किसी प्रकार का कोई पास जारी नहीं किया गया है। मातृशक्ति हेतु बैठने की विशेष व्यवस्था बनाई गई है। विख्यात कवि देंगे प्रस्तुति:- ख्यातिलब्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास, प्रसिद्ध कवि पद्यमश्री डॉ. सुनील जोगी (हास्य), श्री रमेश मुसकान, वीर रस की कवियत्री श्रीमती कविता तिवारी, लाफ्टर चैलेंज के दिनेश बावरा व श्रृंगार रस की कवियत्री प्रीति पांडे आयोजित कवि सम्मेलन में काव्य पाठ प्रस्तुत करेंगी। ————————————-

आज का छिन्दवाड़ा आपके सामने हैं, आगे का छिन्दवाड़ा मेरा सपना है- कमलनाथ

-संसद में 540 सांसद होते हैं, मैं उन्हें कहता था कि आप वोट लेकर आए, मुझे जनता के प्यार और विश्वास ने यहां पहुंचाया।

-जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुये कमलनाथ

छिन्दवाड़ा:- जिला अधिवक्ता संघ परिषद के समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनायें। मैंने न्यायालय परिसर में प्रवेश किया तो पुराने दिन याद आ गए कि सन् 1980 में मैं जब भोपाल में छिन्दवाड़ा का नाम लेता था तो लोग कहते थे, कहां है छिन्दवाड़ा नागपुर वाला। दिल्ली में पूछते थे किस प्रदेश में है छिन्दवाड़ा, किन्तु आज छिन्दवाड़ा का नाम व पहचान है। यही मेरी सबसे बड़ी सम्पत्ति है। उक्त उदगार आज मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त किये। माननीय कमलनाथ जी ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि उपस्थित न्यायाधीशगण तो नए हैं किन्तु अधिवक्तागण इस बात के गवाह है कि छिन्दवाड़ा से नागपुर पहुंचने में सड़क मार्ग से कितना समय लगता था, सौंसर एक गांव था, ऐसी अनेकों चुनौतियां हमारे सामने थी, किन्तु हम धीरे-धीरे आगे बढ़े। हमारा जिला कृषि प्रधान है इसीलिये मैंने सबसे पहले कृषि क्षेत्र को बढ़ाने पर ध्यान दिया और सोयाबीन की फसल उगाने के लिये किसानों को प्रेरित किया। किसानों में उत्साह के लिये सोयाबीन उगाओ, धन पाओ जैसे नारे लिखवाये। परिणाम स्वरूप में हमारा जिला सोयाबीन उत्पाद में अग्रणी, अब मक्का उत्पाद में अव्वल है। जिले की आर्थिक उन्नति का यह सबसे बड़ा राज है। श्री नाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि छिन्दवाड़ा देश का इकलौता ऐसा जिला है जहां सर्वाधिक स्किल सेन्टर है। इन सेंटरों से प्रशिक्षण प्राप्त युवा रोजगार से जुड़ रहे हैं तो कोई स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर रहे। जनता का प्यार व विश्वास लेकर संसद में पहुंचा:-संसद में 540 सांसद होते हैं वे जनता का वोट लेकर पहुंचते हैं। मैं उनसे कहता था कि मैं तो जनता का प्यार और विश्वास लेकर आया हूं। आज का छिन्दवाड़ा आप सभी के सामने हैं ओर आगे का छिन्दवाड़ा मेरा सपना है। छिन्दवाड़ा से मिले प्यार व विश्वास का मैं सदा ऋणी हूं। जिले की उन्नति व पहचान के लिये मैंने अपनी जवानी समर्पित कर दी, मेरा जीवन भी छिन्दवाड़ा के लिये समर्पित है। निर्वाचित पदाधिकारियों ने प्राप्त किये प्रमाण पत्रमप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ के हस्ते जिला अधिवक्ता संघ के समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों ने प्रमाण पत्र प्राप्त किये। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ परिषद के द्वारा माननीय कमलनाथ जी का शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। विधिकार्य में 50 वर्ष पूर्ण करने करने पर मप्र राज्य अधिवक्ता संघ परिषद के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्री गंगाप्रसाद तिवारी सहित अन्य 13 अधिवक्ताओं का शॉल व स्मृति चिन्हं भेंट कर पूर्व सीएम माननीय कमलनाथ जी ने सम्मान किया। अध्यक्ष ने रखी अधिवक्ता संघ की ओर से मांग:- जिला अधिवक्ता संघ परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री राजकुमार मिश्रा ने अपने उदबोधन में कहा कि माननीय कमलनाथ जी के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में जिला अधिवक्ता संघ परिषद को वन विभाग एवं मौसम विभाग की जमीन प्राप्त हुई हस्तांतरित करने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी किन्तु किन्हीं कारणों से जमीन आवंटित नहीं हो पाई। उन्होंने माननीय कमलनाथ जी से आग्रह किया कि उनके प्रयासों से अगर दोनों ही जमीनों का आवंट हो जाता है तो अधिवक्ताओं से लिये सर्वसुविधायुक्त बाररूम व चैम्बर बन जाएंगे। वर्तमान में महिला अधिवक्ताओं को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ताओं के द्वारा एक मांग पत्र भी माननीय कमलनाथ जी को सौंपा गया जिस पर उन्होंने कहा कि हर संभव प्रयास किये जाएंगे। आयोजित कार्यक्रम में राज्य अधिवक्ता संघ परिषद के कोषाध्यक्ष श्री मनीष तिवारी ने नवगठित कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण, वर्तमान जिला अधिवक्ता संघ परिषद के पदाधिकारी, पूर्व जिला अधिवक्ता संघ परिषद के पदाधिकारी व समस्त अधिवक्तागण व न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे।