जीविका पैथोलॉजी लैब एवं छिन्दवाडा पैथोलॉजी लैब का किया गया औचक निरीक्षण
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री द्वारा गठित टीम द्वारा आज शासन के निर्देशानुसार जीविका पैथोलॉजी लैब जिला चिकित्सालय गेट नंबर- 02 के सामने का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि लैब में साफ-सफाई बायोमेडिकल वेस्ट का अभाव एवं लैब के अन्दर ही एक्सपाईरी रेएजेंट व किट फ्रिज में पाये गये, जिसे नियमानुसार रेएजेंट व किट को अपने कब्जे में ली गई।
इसी क्रम में सुशील जैन मेमोरियल हॉस्पिटल में स्थित छिन्दवाडा पैथोलॉजी लैब परासिया रोड का भी निरीक्षण किया गया, जिसमे बायोमेडिकल बेस्ट का उचित प्रबंधन नहीं पाये जाने एवं अप्रशिक्षत लैब टैक्नीशियन के द्वारा लैब में कार्य लिये जाने के कारण 03 दिवस के भीतर पाई गई कमियों के संबंध में नोटिस जारी कर जबाब मांगा गया है। संतोषजन जबाब प्राप्त न होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।















