Home CITY NEWS तामिया ग्राम पंचायत में फिर आज चौथी बार निरस्त हुई ग्राम सभा

तामिया ग्राम पंचायत में फिर आज चौथी बार निरस्त हुई ग्राम सभा

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।तामिया जनपद पंचायत अंतर्गत तामिया की सबसे बड़ी पंचायत ग्राम पंचायत तामिया में 2 अक्टूबर की ग्राम सभा निरस्त होने के बाद फिर 5 अक्टूबर को सचिव और सरपंच महोदय द्वारा ग्राम सभा रखी गई थी लेकिन आय व्यय और निर्माण कार्यों ब्यौरा पूछने पर ग्राम सभा 5 अक्टूबर को फिर निरस्त हो गई उसके पश्चात फिर से की ग्राम सभा 16 अक्टूबर को तामिया ग्राम पंचायत में ग्राम सभा रखी गई लेकिन ग्राम सभा में पहुंचने पर ग्राम सभा फिर निरस्त कर दी गई ।

सभी तामिया की जनता और समस्त 20 पंचों द्वारा व नागरिकों द्वारा आगामी ग्राम सभा रखने की बात की गई जिसमें ग्राम पंचायत सचिव द्वारा ग्राम सभा 13 नवंबर 2024 को रखने की बात कही जिसमें सभी ने सहमति से बात की और ग्राम पंचायत सचिव द्वारा रजिस्टर में 13 नवंबर को ग्राम सभा रखने की बात कही लेकिन आज 13 नवंबर को ग्राम सभा में जब तामिया की सभी जनता और समस्त पंच समस्त पहुंचे तो पंचायत के कर्मचारियों द्वारा कहा गया कि वरिष्ठ अधिकारी का दौरा तामिया पंचायत में होने जा रहा है जिसके चलते सभी अधिकारी कर्मचारी व्यस्त हैं

सभी कर्मचारी पातालकोट गए हुए हैं लेकिन जब इस बारे में पता किया गया तो पता चला कि सिर्फ ग्राम पंचायत तामिया के कोई भी कर्मचारी इस अधिकारी पातालकोट तामिया नहीं पहुंचे ना कि तामिया पंचायत में कोई तामिया के कर्मचारी कोई भी मौजूद नहीं थे जब इस संबंध में तामिया के कुछ वार्ड मेंबरों द्वारा तामिया जनपद पंचायत के सीईओ से फोन पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि तामिया में आज ग्राम सभा होने की जानकारी उन्हें नहीं है और जनपद पंचायत सीईओ द्वारा कहा गया कि उन्हें 15 नवंबर में ग्राम सभा होने की जानकारी है वही महोदय ने कहा कि पंचायत इंस्पेक्टर भैया जी से बात कर लो जब पंचायत इंस्पेक्टर जी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे ग्राम सभा की कोई जानकारी नहीं है ना ही मुझे ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा इस ग्राम सभा होने की कोई जानकारी दी गई है फिर जब ग्राम पंचायत के सचिव को फोन किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं सर्वे के कार्य में लगा हुआ हूं इसलिए ग्राम सभा नहीं हो रही है आज की ग्राम सभा में तामिया ग्राम पंचायत के समस्त वार्ड मेंबर उपसरपंच तामिया के समस्त नेता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही लेकिन सरपंच सचिव सहायक सचिव इस ग्राम सभा से नाधारत रहे जिसको लेकर जनता जनार्दन में भारी आक्रोश है आखिर तामिया पंचायत में चार बार ग्राम सभा निरस्त क्यों की गई यह सवाल उठता है तामिया की जनता द्वारा लगातार ग्राम सभा में आए हुए का ब्यौरा और समस्त निर्माण कार्यों की जानकारी जानना चाहिए तब तक यह ग्राम सभा निरस्त कर दी गई आखिर तामिया पंचायत में ऐसा कौन सा कार्य किया जा रहा है जो की तामिया की जनता वरिष्ठ नेताओं और वार्ड पंचों को जानकारी नहीं दी जा रही हैआगामी ग्राम सभा की जानकारी के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आगामी ग्राम सभा 15 नवंबर को दिन शुक्रवार के दिन तामिया ग्राम पंचायत में की जावेगी।

अधिकतर जब भी तामिया ग्राम पंचायत में ग्राम सभा निरस्त हुई है उसमें यह देखने को आया है कि तामिया पंचायत द्वारा निर्माण कार्यों की जानकारी तामिया की जनता और वार्ड पंचों को नहीं दी जा रही है ना ही आय व्यय और निर्माण कार्यों की जानकारी नहीं दी जा रही है वहीं देखने में आ रहा है कि तामिया बाजार ग्राउंड में ग्राम पंचायत तामिया द्वारा एक शौचालय और पानी टंकी का निर्माण किया गया है जो की बहुत ही घटिया तरीके से किया गया है और इस निर्माण कार्य में ग्राम पंचायत द्वारा ₹400000 की राशि निकाली गई है जबकि इस कार्य को करने में 50 से ₹60000 की राशि खर्च होना था लेकिन फर्जी तरीके से यह राशि निकाली गई है जिसको लेकर तामिया के कई लोगों ने 181 में भी शिकायत की हुई है अब देखना यह है कि इस फर्जी वाले में और इस ग्राम सभा को निरंतर निरस्त करने में वरिष्ठ अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें