Home CITY NEWS निगम आयुक्त ने की अवैध कालोनियों की समीक्षा …

निगम आयुक्त ने की अवैध कालोनियों की समीक्षा …

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने मंगलवार को निगम सभाकक्ष मे समय सीमा की बैठक ली। आयुक्त ने बैठक में निगम की विभिन्न शाखाओं के प्रमुखों के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य रूप से अवैध एवं स्वीकृति के विपरित निर्माण एवं क्षतिग्रस्त भवन के संबंध में अब तक जारी नोटिसों पश्चात की गई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए आगामी कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए गए।

सांसद एवं विधायक निधि के कार्यों तथा सांसद एवं विधायक के पत्रों पर की जाने की कार्यवाही की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। आयुक्त ने अवैध कालोनियों पर की जाने वाली कार्यवाही की समीक्षा की गई। आगामी दिवसों में स्वच्छ भारत मिशन सर्वेक्षण को लेकर की जाने वाली तैयारियों के बिंदुओं के संबंध में निगमायुक्त ने विस्तार से निर्देश दिए। इसके साथ ही बाजार में अमानक पॉलिथीन जप्ती एवं चालानी कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश भी बैठक में दिए गए।प्रधानमंत्री आवास योजना (बीएलसी घटक) में जियो टैग एवं राशि प्राप्त होने के उपरांत किए जाने की समीक्षा आयुक्त ने की।

निगमायुक्त ने सड़को पर आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही को प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए। बिना अनुमति भवन निर्माण एवं अनुमति से अधिक निर्माण किए जाने वाले भवनों पर प्रशमन अधिरोपित करने की कार्यवाही के साथ ही नोटिस जारी करने के निर्देश निगमायुक्त ने दिए। राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए निगमायुक्त ने संपत्ति कर, जलकर, दुकान किराया एवं प्रीमियम, लीज रेंट की राशि सहित अन्य करो कि राशि संग्रहण में वृद्धि के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिन भवन स्वामियों को डिमांड नोटिस जारी किए गए थे परंतु उनके द्वारा कर का भुगतान नहीं किए है उनके विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

भवन अनुज्ञा हेतु लंबित आवेदनों की समीक्षा में आयुक्त ने आवेदनों के समय सीमा के निराकरण के निर्देश दिए। पी०एम० स्वनिधि के अंतर्गत आयुक्त ने दस हजार, बीस हजार एवं पचास हजार रुपए की राशि के ऋण को लक्ष्य के अनुसार अधिक से अधिक हितग्राही को प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयुक्त ने कोर्ट प्रकरण, जनसुनवाई, कलेक्टर टीएल, सीएम हेल्पलाइन, जन आकांक्षा पोर्टल, महापौर हेल्पलाइन सहित निगम टीएल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की एवं समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में सभी शाखा प्रमुख एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।