जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न सड़क सुधार और यातायात नियमों पर लिए महत्वपूर्ण
निर्णय सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और यातायात नियमों के पालन पर विशेष जोर दिया गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत पर विशेष निर्देश- बैठक में छिंदवाड़ा-सिवनी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 347 की अत्यंत खराब स्थिति को लेकर चर्चा की गई। इस मार्ग पर बड़े पैमाने पर खराबी होने के कारण आवागमन में वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि मार्ग की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के साथ 15 नवंबर तक पूरा किया जाए, ताकि इस पर आवागमन सुगम हो सके।
ई-रिक्शा और ऑटो के आवागमन पर नियंत्रण- सड़क सुरक्षा समिति ने निर्णय लिया कि ई-रिक्शा और ऑटो केवल शहर के भीतर ही चलाए जाएंगे और उन्हें शहर सें अन्य ब्लॉकों में जाने की अनुमति नहीं होगी, जब तक कि उनके पास संबंधित परमिशन नहीं हो।
बसों के निर्धारित स्थलों पर ही रुकने के निर्देश- सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय लेते हुए यह निर्देश दिए गए कि विभिन्न स्थानों से बाहर की ओर प्रस्थान करने वाली यात्री बसों को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा जारी किए गए परमिट में उल्लेखित स्थलों पर ही रोका जाए। यह देखा गया है कि बस चालक यात्रियों की सुविधा के लिए बस को विभिन्न स्थानों जैसे मानसरोवर कॉम्पलेक्स, ई.एल.सी. चौराहा, सत्कार तिराहा, इंदिरा गांधी तिराहा और रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत रूप से रोकते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। अब यह सुनिश्चित किया गया है कि बसें केवल परमिट में निर्धारित स्थलों पर ही रुकेंगी। यदि किसी भी बस को निर्दिष्ट स्थलों के अलावा अन्य जगहों पर रोका जाता है, तो उस बस पर जप्ती की कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त, यात्रियों की सुविधा हेतु ऑटो रिक्शा की व्यवस्था रहेगी, जो उन्हें निर्धारित यात्री प्रतिक्षालय तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।
अतिक्रमण हटाने के आदेश- सड़क सुरक्षा और यातायात की सुगमता के लिए, जिले के कुछ स्थानों पर हो रहे अतिक्रमण पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देकर उन्हें शीघ्र ही हटाने की कार्रवाई की जाए, ताकि शहर में यातायात सुगम और व्यवस्थित हो सके। बैठक में आयुक्त नगर निगम सी.पी.राय, कार्यपालन यंत्री छिंदवाडा, एमपीआरडीसी छिंदवाडा, एमपीआरडीए छिंदवाडा के पदाधिकारीगण व अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी यातायात सुधार के विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए।