मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा अमरवाड़ा ने क्लेम राशि का दिया लाभ
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:(रिपोर्ट-आलोक सूर्यवंशी )ग्राम खमरा अकड़ू तहसील अमरवाड़ा निवासी शील कुमारी सरेयाम का लंबी बीमारी के चलते विगत दिनों स्वर्गवास होने के उपरांत मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा अमरवाड़ा द्वारा त्वरित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का क्लेम किया गया एवं क्लेम राशि का लाभ उनके पति सबित सरेयाम को दो लाख रूपय का सांकेतिक चेक प्रदान कर दिया गया
समझे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना वित्त मंत्रालय की एक बीमा योजना है, जो किसी भी कारण से मृत्यु के लिए जीवन बीमा कवर प्रदान करती है। यह एक साल का कवर है, जिसे साल दर साल रिन्यू किया जाता है। यह योजना एलआईसी और अन्य जीवन बीमा कंपनियों के माध्यम से पेश/प्रशासित की जाती है इस उद्देश्य के लिए बैंकों/डाकघरों के साथ गठजोड़ करते हुये 18 से 50 वर्ष के आयु समूह में भाग लेने वाले बैंकों/डाकघरों के सभी व्यक्तिगत खाताधारक व्यक्ति पात्र हैं वे आधार से बैंक / डाकघर खाते के लिए प्राथमिक केवाईसी करवाकर बीमा प्रीमियम दे सकते है
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का नवीकरणीय एक वर्ष की अवधि मे होता है ₹ 2.00 लाख का जीवन बीमा 18-50 वर्ष की आयु वर्ग के सभी सदस्यता लेने वाले बैंक खाताधारकों के लिए, किसी भी कारण से मृत्यु को कवर करते हुए, एक ₹ 436/- प्रति वर्ष का प्रीमियम प्रति ग्राहक, ग्राहक के बैंक खाते से ऑटो डेबिट किया जाता है।
आवेदक के पास एक बैंक खाता / पोस्ट ऑफिस खाता होना चाहिए।आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।