Home CITY NEWS विशाल इनामी दंगल : बलवीरों के मल्लयुद्ध का अखाड़ा बना छोटी बाजार

विशाल इनामी दंगल : बलवीरों के मल्लयुद्ध का अखाड़ा बना छोटी बाजार

छोटी बाज़ार का विशाल इनामी दंगल – छिंदवाड़ा के शिवा पहाड़िया ने मारी बाज़ी प्रथम पुरुस्कार

*कई राज्यों के पहलवानों ने दिखाए जौहर, मुरारी बिजावाड़ा विजेता विशेष पुरुस्कार

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।जिले के सांस्कृतिक केन्द्र के रूप में विख्यात नगर के ह्रदय स्थल छोटी बाज़ार में विगत 150 वर्षों से चली आ रही ‘ दंगल’ की अतुल्य परंपरा अपने अगले पड़ाव पर आ पहुंची है। दंगल समिति के अध्यक्ष गोविंद राजपूत जी ने बताया इस वर्ष भी माँ दुर्गा विसर्जन समारोह एवं एकादशी के अवसर पर श्री गप्तु उस्ताद श्री बड़ी माता व्यायाम शाला का ‘विशाल दंगल : का कार्यक्रम13 अक्टूबर को श्री राम मंदिर परिसर में आयोजित हुआ है। जिसमें समस्त दंगल प्रेमी अपनी उत्कृष्ट कुश्ती का प्रदर्शन किए गए हैं। कोषाध्यक्ष सौरव चौरसिया ने बताया विशिष्ट अतिथियों के रूप मैं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शेषराव यादव, अधिवक्ता मुकुल सोनी ,सतीश दुबे लाला ,राम राय जी की उपस्थिति मैं संपन्न हुआ । मीडिया प्रभारी उमंग जैन ने बताया कि दंगल मैं कुल 65 जोड़ की कुस्ती संपन्न हुई। साथ ही दंगल के निर्णायक की भूमिका के लिए श्रीपाल सोलंकी पहलवान , गोविंद पहलवान ने अपनी महती भूमिका निर्वाहन किया गया।

*विजेताओं को पुरस्कार राशि ट्रॉफी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।*प्रथम शिवा पहलवान बड़ी माता ने भोपाल के पहलवान से जीत हासिल कीद्वितीय कुश्ती रोहित पहलवान बड़ी माता ने हरियाणा के पहलवान से विजय हुए। दंगल समिति के आयोजन मैं विदेश सहयोगी रूप में मुख्य रूप से रोमी राय , पंडित नन्द किशोर शास्त्री,पप्पू सोनी परसिया , राजकुमार सोनी पवन माटा का सहयोग प्राप्त हुआ।