विशाल जनसभाओं में सांसद ने भाजपा की पोल खोली
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- जिला व प्रदेश की जनता इस बात की गवाह है कि पिछले 40 वर्षों में छिन्दवाड़ा की जनता द्वारा दिये गये प्यार और विश्वास और शक्ति के बल पर श्री कमलनाथ व कांग्रेस ने छिन्दवाड़ा को नगर से महानगर बनाया है। पुल, पुलियाओं से लेकर फ्लाई ओवर तक, ग्रामीण सड़कों से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग तक, तालाब से लेकर जलाश्यों तक, स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी तक और छोटी रेल लाइन से लेकर ब्राडगेज तक चंहूओर विकास हुआ है परन्तु जनहित में किये गये इस वास्तविक विकास का भी कांग्रेस व श्री कमलनाथ ने कभी ढिंढोरा नहीं पीटा। परन्तु वर्तमान में इससे ज्यादा और शर्मनाक बात क्या हो सकती है कि जिन्होंने जनता के लिये कुछ भी नहीं किया वे सत्ता की आड़ में जनता के ही पैसों से फर्जी विकास यात्रा निकाल रहे हैं।
उक्त उदगार आज पांढुर्ना विकासखंड के ग्राम चिचोलीबड़ में क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये सांसद नकुलनाथ ने कहे। उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों से प्रदेश में सत्ता में काबिज भाजपा सरकार के नुमाइन्दे कांग्रेस की 15 माह की सरकार का हिसाब पूछ रहे हैं जबकि उन्हें प्रदेश और जिले की जनता को जवाब देना चाहिये कि उन्होंने 18 वर्षों में क्या विकास किया। वास्तविकता यह है कि यदि इन्होंने विकास किया होता तो इन्हें यात्रा निकालने की आवश्यकता ही नहीं होती और विकास तभी होता है जब विश्वास होता है।
श्री नकुलनाथ ने आगे कहा कि सरकारी तंत्र व सरकारी पैसों से निकाली जा रही यात्रा किस विकास का प्रमाण है यदि यही पैसा किसानों की जेब में जाता तो उन्हें कुछ राहत मिलती। फर्जी प्रचार प्रसार से झूठी वाहवाही लूटने वाली भाजपा से जब जनसमस्याओंके निराकरण के सवाल किये जाते हैं तो वे जनता का ध्यान मोडऩे की राजनीति करते हैं। कभी मंदिर तो कभी मस्जिद और फिर समाज को उलझाने वाली भाजपा अब जाति पर भी उतर आई है। आज प्रदेश में लाखों सरकारी पद खाली पड़े हैं रोजगार नहीं है। किसान बेहाल है और महिलायें सुरक्षित नहीं है इन सभी बातों का भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है।
सांसद ने प्रदेश की 15 माह की कमलनाथ सरकार के कार्यों का ब्योरा देते हुये कहा कि प्रदेश में 27 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ। विवाह योजना,पेंशन की राशि बढ़ाई गई। सस्ती दरों पर बिजली दी गई और भी बहुत कुछ होता परन्तु भाजपा ने हमारी सत्ता का अपहरण कर लिया। श्री नाथ ने कहा कि आगामी सात महीनों के बाद फिर चुनाव है और आप सभी के सहयोग से श्री कमलनाथ जी पुन: मुख्यमंत्री बनेंगे। भाजपा यह षड्यंत्र रच रही है कि श्री कमलनाथ जी छिन्दवाड़ा में ही घिरकर रह जावे परन्तु हमे विश्वास है कि जिले की पूरी जिम्मेदारी जिले की जनता के कांधों पर होगी।
अंत में अपने उदबोधन में श्री नकुलनाथ ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सारे वचन पूरे किये जायेंगे फिर से किसानों का शेष कर्जा माफ होगा। 100 रुपयों में 100 यूनिट बिजली मिलेगी। युवाओं के लिये रोजगार के नये अवसर खोले जायेंगे। सभा को क्षेत्रीय विधायक नीलेश उइके, ब्लॉक अध्यक्ष विश्वास कांबे, मधुकर गजभिये सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।
मोहगांव अद्र्धनारेश्वर मंदिर में की पूजा:-
सभा के उपरांत सांसद श्री नकुलनाथ ने मोहगांव पहुंचकर विश्व प्रसिद्ध अद्र्धनारेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं सभी के कल्याण की कामना की। पूजा उपरांत श्री नाथ ने स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर स्वल्पहार भी किया। बोरगांव में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये सांसद श्री नकुलनाथ ने कहा कि बोरगांव में लगभग 125 फैक्ट्री खुली है और भाजपा कांग्रेस से हिसाब मांगती है और बोरगांव में विकास यात्रा निकालना चाहती है, यह सभी उद्योग कमलनाथ जी के प्रयासों से स्थापित हुये हैं और आज इनमें आपके परिवार के सदस्य काम कर रहे हैं। भाजपा ने आपको अगर कुछ दिया है तो केवल धोखा दिया है।
नकुल-कमलनाथ ने दिये 70 महिलाओं को ऑफर लेटर
छिन्दवाड़ा एक जागरूक जिला है, युवाओं के भविष्य के लिये निरंतर विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्री कंपनी के द्वारा प्रशिक्षण आयोजित किये जा रहे हैं। जिससे युवा अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। किन्तु आपका ज्ञान ही आपको सफलता दिला सकता है। अत: युवा प्रशिक्षण के साथ साथ अपने ज्ञान को बढ़ाते हैं। उक्त बाते सेंटम फाउंडेशन द्वारा होटल द करण में आयोजित स्टूडेंट्स फेसीलीटेशन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने उपस्थित युवाओं से कही।
सांसद श्री नकुलनाथ ने युवाओं को कहा कि छिन्दवाड़ा स्किल डेवलपमेंट केन्द्रों का हब है युवाओं को इसका लाभ लेना चाहिये। उन्होंने युवाओं के लिये ई-लाइब्रेरी प्रारम्भ करने की बात कही। जिसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के अवसर युवाओं को मिल सकेंगे। धार्मिक स्वतंत्रता के लिये कार्य करने वाली संस्था आईएआरएफ की अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष जान्हवी गुप्ता ने आगामी सितम्बर माह में ट्रांसलवेनिया, रोमानिया में आयोजित होने वाले वल्र्ड कांग्रेस में जिले के दो विद्यार्थियों को चयनित कर शामिल करने की बात कही। सेंटम फाउंडेशन के हेड मनीष साहू ने सेंटम फाउंडेशन द्वारा दिये गये प्रशिक्षण एवं रोजगार की जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में सिलाई मशीन ऑपरेटर का निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 70 महिलाओं को ऑफर लेटर भी नेताद्वय द्वारा प्रदान किये गये साथ ही बीपीओ का प्रशिक्षण प्राप्त कर एजिस कॉल सेंटर में रोजगार प्राप्त 6 युवाओं, एचसीएल टेक में चयनित तोषी जायसवाल एवं हाइटेक सोल्यूशंस नागपुर के लिये चयनित महिला चौधरी, पंखुडी पाल को ऑफर लेटर दिये गये।
सासंद कप में सम्मलित हुए जिले के सासंद नकुलनाथ
सरकार इलेवन और आरजेड इलेवन के बीच खेला गया फाईनल मैंच
बिछुआ नगर के ब्लाक कालोनी ग्राउंड में ब्लाक युवक कांग्रेस द्वारा 13 दिवसीय विधानसभा स्तरीय सासंद कप क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया। मंगलवार को सरकार इलेवन बिछुआ और आरजेड लोहरबत्तरी के बीच खेला गया फाइनल मैच। आरजेड लोहरबत्तरी ने ट्रांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 10 औवर में 129 रन बनाई।वहीं दूसरी पारी सरकार इलेवन ने बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 104 ही रन बना पाई।रोमांचिक मैच में आरजेड लौहारबत्तरी ने 25 रन से विजय हासिल की। सासंद नकुलनाथ ने जनसमूह को सम्बोधित करते हुये कहा कि पहले सासंद कप जिले स्तर पर होता था। अब ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा उभरने के उद्देश्य से ब्लाक और ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है।जो भी जिले का खिलाड़ी क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन चाहता है।मेरे द्वारा उस खिलाड़ी को एकेडमी में संपूर्ण खर्च उठाया जायेगा। चौरई विधायक सुजीतसिंह चौधरी ने सम्बोधित करते हुये विजेता और उपविजेता टीम को बधाई दी। खेल में जीत हार एक सिक्के के दो पहलू है।हार जीत होते रहती है।सासंद कप के आयोजन से चौरई विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ी की प्रतिभा उभर के आई है।