सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर फोरव्हीलर वाहन चोरी करने वाले शातिर बदमाश को छिन्दवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है
घटना का संक्षिप्त विवरण– शिकायतकर्ता कन्हैया नागाले पिता भुजबल नागाले उम्र 36 वर्ष निवासी आजाद वार्ड, स्टेट बैंक के पीछे मुलताई थाना मुलताई द्वारा शिकायत दी गई कि कि 10,9.2024 को सुबह 09:30 बजे कार मालिक संजय तायवाडे ने फोन करके बोला की तुम्हें बुकिंग में छिन्दवाड़ा कार लेकर जाना है ड्राइवर के द्वारा अर्टिका कार क एम एच 40एआर 1675 से अज्ञात व्यक्ति को छिन्दवाड़ा लेकर आया अज्ञात व्यक्ति ड्राइवर को कार में छोड़कर काम बताकर चाला गया तथा 15-20 मिनट बाद एक डिस्पोजल में जूस लेकर आया और ड्राइवर द्वारा जूस पिया गया जिसके कुछ समय बाद ड्राइवर को चक्कर आने लगे जिससे शाम लगभग 07 बजे होश आया तो ड्राइवर तो अज्ञात व्यकि अर्टिका कार लेकर कहीं चला गया है उसे बहुत ढूंढन के पश्चात् नही मिलने पर मालिक को फोन कर सारा घटना क्रम बताया जिस पर थाना कोतवाली में अप.क्र. 616-2024 पास 303(2) था. न्या.सं. पंजीबद्ध किया गया।पुलिस अधीक्षक महोदय मनीष खत्री व अति. पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर अपराध के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं, इस संबंध में तत्काल सभी तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर घटना के संबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये जिसमें संदेहियों के सी सी टी वी पुटग्ज एकत्रित किये गये एवं मुखबिर को सक्रिय किये गये।
दिनांक 22.09.2024 की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की कार चोरी करने वाला व्यक्ति के हुलिये के मिलता-जुलता व्यक्ति बस स्टेड छिन्दवाड़ा के पास घूमता-फिरता हुआ दिख रहा है तत्काल पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति को बस छिन्दवाड़ा से पकड़कर मोके पर पूछताछ किये जो अपना नाम पता सही नही बताते हुये घबराने लगा। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को थाना कोतवाली ले जाकर बारिकी से पूछताछ की गई एक के प्रार्थी को बुलाकर पहचान कराई गई।
प्रार्थी द्वारा अज्ञात व्यक्ति को घटना के समय एवं गाड़ी चोरी करने बाले के रूप में पहचान लिया गया पुलिस द्वारा पुनः बारीकी से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम जुल्फीकार उर्फ जुल्फी सेफी निवासी जबलपुर होना बताया एवं पूछताछ की बताया की वह तीन वर्ष पहले थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर में वाहन चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार हुआ था जिसमें करीब तीन माह पहले यह जमानत पर छूटकर आया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान इस घटना के अलावा 03 अन्य घटनाएं सिराज अहमद के साथ करना स्वीकारा
*छिन्दवाड़ा से बोलेरो पिकअप वाहन बुकिंग कर जिला नरसिंहपुर ले जाना बताया पिकअप के ड्राइवर को नीद की गोली खिलाकर वहां से पिकअप वाहन चोरी कर ले गया जिस पर जिला नसिंहपुर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 558/2024 धारा 305(2), भा.न्या.सा. पंजीबध्द है। इस पिकअप वाहन को लल्लू गुप्ता निवासी शहडोल को बेचना बताया।
* जिला शहडोल से ग्रे रंग की डिजायर कार बुकिंग कर जिला कटनी से जाना बताया गया ड्राइवर को नींद की गोली खिलाकर वहां से डिजायर कार चोरी कर ले गया जिस पर जिला कटनी थाना कुठला में अपराध क्र. 581/2024 धारा 303(2), भा.न्या.सा. पंजीबध्द है। इस डिजायर कार को बेचने के उद्देश्य से चौरई के पास ढाबा में खड़ी किया था जिसे पुलिस ने बरामद किया।*
* भोपाल से सफेद रंग की डिजायर कार बुकिंग कर सागर ले आया ड्राइवर को नींद की गोली खिलाकर वहां से डिजायर कार चोरी कर ले गया जिस पर जिला सागर थाना केंट में अपराध पंजीबध्द किया गया यह गाड़ी सिराज अहमद को बेच दिया था जो जेल बगीचा से बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी 01 जुल्फीकार उप्फ जुल्फी सैफी पिता हबीच सैफी उम्र 35 वर्ष निवासी शाश्री पार्क गली नम्बर 07, पुरानी दिल्ली हाल निवासी चौथा पुल दत्त अपार्टमेंट गोरखपुरा जबलपुर । 02. सिराज अहमद खान पिता शेख इस्लाम उम्र 35 वर्ष निवासी मिशन चौक शिवाजी बाई कटनी। 0.3 धर्मेन्द्र गुप्ता उर्फ लल्लू पिता राधेश्याम गुपा उम्र 52 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 13. बुढ़ार जिला शहडोल
जप्ती माल -(1) एक अर्टिका कार क्र. एमएच 400आर 1675 कीमत लगभग 4 लाख रुपये।(2) एक ग्रे रंग की डिजायर कार क्र. एमपी। जेडडी।।38 कीमत लगभग 6 लाख रुपये। 3) एक सफेद रंग की डिजायर कार क्र. एमपी4 ईडी 4523 कीमत लगभग 6 लाख 50 हजार रुपये।
( आरोपी का अपराधिक रिकार्डः– (1) जुल्फीकार उफ जुल्फी सेफी पिता हबीब सैकी के जिला कटनी, शहडोल, जबलपुर में चोरी के 08 अपराध पंजीबध्द है(02) सिराज अहमद खान पिता शेख इस्लाम के जिला कटनी में चोरी के 03 व 01 हत्या के प्रयास कुल 14 अपराध पंजीबध्द है।(03) धर्मेन्द्र गुप्ता उर्फ लल्लू पिता राधेश्याम के जिला शहडोल में अवैध हथियार संबधित 02 अपराध पंजीबध्द है।
महत्वपूर्ण भूमिका आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, आर. 219 विकास बैस, आर. 98 रविन्द्र ठाकुर, आर. 824 युवराज, सायबर आर. आदित्य रघुवंशी, आर, नितिन सिंह, आर. मोहित चंद्रवंशी सीसीटीव्ही से उनि. छतरसिंह भलावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिनके पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाडा द्वारा पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।