Home CITY NEWS छोटी बाज़ार का विशाल इनामी दंगल – छिंदवाड़ा के पहलवान ने मारी...

छोटी बाज़ार का विशाल इनामी दंगल – छिंदवाड़ा के पहलवान ने मारी बाज़ी

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

कई राज्यों के पहलवानों ने दिखाए जौहर, श्री बड़ी माता व्यायाम शाला के शिवा पहलवान बने विजेता

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जिले के सांस्कृतिक केन्द्र के रूप में विख्यात नगर के ह्रदय स्थल छोटी बाज़ार में विगत 150 वर्षों से चली आ रही दंगल प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष भी पुनः गप्तु उस्ताद श्री बड़ी माता मंदिर व्यायाम शाला समिति द्वारा गणेश विसर्जन उपरांत श्राद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में जोर शोर से किया गया। जिसमें समिति के अध्यक्ष गोविंद राजपूत ने जानकारी दी दंगल में मुख्य रूप से हरियाणा, मथुरा, बनारस, नासिक, नांदेड़, लातुर, इंदौर, भोपाल, जबलपुर , खंडवा, हरदा, सागर, नरसिंहगढ़, सिवनी, बरघाट एवं छिंदवाड़ा जिले सहित अन्य स्थानों के पहलवानों ने अपना खेल दिखाया। कुश्ती का कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से संध्या 4 बजे तक कुल 85 कुश्ती की स्पर्धाएं संपन्न हुई। कोषाध्यक्ष सौरभ चौरसिया ने बताया हमारे इस दंगल के कार्यक्रम में पूर्व में हमारे स्वर्गीय श्री रमेश ताम्रकार पहलवान , स्वर्गीय श्री प्रेमचंद पांडे जी , स्वर्गीय बालमुकुंद गुप्ता जी की स्मृति में विशेष पुरस्कार रखें गए थे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष – शेषराव यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, संरक्षक कस्तूर चंद जैन, राजू चरणागर, सतीश दुबे, अरविंद राजपूत, पप्पू यादव, मुकुल सोनी , रामेश्वर चौरसिया , संतोष सोनी, सीताराम विश्वकर्मा, मनोज सेठिया, राकेश चौरसिया सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम के विशेष सहयोगी के रूप में सचिन ताम्रकार, नितिन ताम्रकार, गोलू ताम्रकार, आशु पांडे, मनोज गुप्ता, अशोक जैन, रोमी राय, राजा चौरसिया, मुन्ना कुकरेजा, अज्जू मंडराह दिनेश भारद्वाज , विक्रांत ताम्रकार , मुन्ना कुशवाह के द्वारा दंगल में सहयोग प्राप्त हुआ इस दौरान हज़ारों की संख्या में दंगल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।

*ये रहे दंगल के विजेता प्रतिभागी*प्रथम पुरस्कार – शिवा पहलवान बड़ी माता व्यायाम शाला, द्वितीय पुरस्कार – रोहित पहलवान बड़ी माता व्यायाम शाला , तृतीय पुरस्कार – विजय भाटिया इंदौर ,चतुर्थ पुरस्कार – विनोद भाकामुकासा ,पंचम पुरस्कार – अभिषेक विश्वकर्मा बड़ी माता व्यायाम शाला पहलवान विजय रहे।

*विशाल इनामी दंगल में महिला पहलवान ने दिखाया जौहर*समिति के सचिव श्रीपाल जी ने बताया दंगल की मुख्य विशेषता महिला पहलवान किरण शर्मा के द्वारा पुरुष पहलवान प्रद्युम्न अमरवाड़ा को महज 9 सेकेंड में पटकनी दे दी। इसके साथ भी और महिलाओं ने भी इस कुश्ती में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आगामी दुर्गा उत्सव में भी यह विशाल ईनामी दंगल का बड़ा आयोजन समिति के द्वारा किया जाएगा उसमे भी सभी को आमंत्रित किया गया है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें