माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के आचार्य डॉ.व्दिवेदी के मुख्य आतिथ्य में छिंदवाड़ा में 3 कार्यक्रमों का आयोजन आज
डिजीटल समय में हिन्दी पत्रकारिता का भविष्य” विषय पर आचार्य डॉ.व्दिवेदी विशेष परिचर्चा में पत्रकारों को देंगे मार्गदर्शन
हिन्दी दिवस समारोह में आचार्य डॉ.व्दिवेदी राष्ट्रभाषा हिन्दी पर भी करेंगे अपने विचार व्यक्त जिले के साहित्यकारों, पत्रकारों, युवाओं और आम नागरिकों से कार्यक्रमों में उपस्थिति की अपील
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के जनसंचार विभाग के आचार्य एवं भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक डॉ.संजय व्दिवेदी 14 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में आयोजित तीन कार्यक्रमों में जहां प्रेरक वक्ता के रूप में युवा विद्यार्थियों को प्रेरित करेंगे, वहीं मीडिया गुरू के रूप में पत्रकारों को डिजीटल मीडिया पर मार्गदर्शन देंगे। साथ ही साहित्यकारों और हिन्दी प्रेमियों को भी मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रभाषा हिन्दी के स्वरूप और सौंदर्य से अवगत करायेंगे ।
जनसंचार विभाग के आचार्य डॉ.व्दिवेदी 14 सितंबर को प्रात: 11:30 बजे इंदिरा प्रियदिर्शिनी महाविद्यालय छिंदवाड़ा में अखिल भारतीय साहित्य परिषद की जिला ईकाई द्वारा “युवा और हिन्दी साहित्य” विषय पर आयोजित व्याख्यान में युवाओं को प्रेरित करेंगे, वहीं मीडिया गुरू के रूप में इसी स्थल पर दोपहर 2 बजे से छिंदवाड़ा प्रेस एसोसियेशन द्वारा “डिजीटल समय में हिन्दी पत्रकारिता का भविष्य” विषय पर आयोजित विशेष परिचर्चा में पत्रकारों को मार्गदर्शन देंगे तथा वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान भी करेंगे।
जनसंचार विभाग के आचार्य डॉ.व्दिवेदी 14 सितंबर को ही शाम 6:30 बजे से हिन्दी प्राचारिणी समिति द्वारा हिन्दी प्राचारिणी समिति के सभागार में आयोजित हिन्दी दिवस समारोह 2024 में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रभाषा हिन्दी पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस कार्यक्रम में जिले की महिला साहित्यकार एवं रचनाधर्मी डॉ.श्रीमती मनीषा जैन का सार्वजनिक सम्मान भी किया जायेगा । उल्लेखनीय हैकि प्रो.(डॉ.)संजय व्दिवेदी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में जनसंचार विभाग में प्रोफेसर के पद पर हैं। वे भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी), नई दिल्ली के महानिदेशक भी रह चुके हैं।
प्रो. व्दिवेदी देश के प्रख्यात पत्रकार, संपादक, लेखक, स्तंभकार, मीडिया प्राध्यापक, अकादमिक प्रबंधक एवं संचार विशेषज्ञ भी हैं। डेढ़ दशक से अधिक के अपने पत्रकारिता केरियर के दौरान वे दैनिक भास्कर, हरिभूमि, नवभारत, स्वदेश और InfoIndia.com जैसे मीडिया संगठनों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं। वे छत्तीसगढ़ के पहले सैटेलाइट चैनल, ‘ज़ी 24 घंटे छत्तीसगढ़’ की लॉचिंग टीम में रहे हैं। डॉ.व्दिवेदी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल में जनसंचार विभाग के अध्यक्ष और रजिस्ट्रार के अलावा विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे हैं। वह कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर में पत्रकारिता विभाग के संस्थापक सदस्य एवं अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने हिंदी के यशस्वी संपादक राजेद्र माथुर की पत्रकारिता पर गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। वे भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे की सोसायटी एवं गवर्निंग काउंसिल के सदस्य भी रह चुके हैं। महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय हैदराबाद एवं असम विश्वविद्यालय सिलचर के ‘बोर्ड ऑफ स्टडीज’ के सदस्य हैं। राजनीतिक, सामाजिक और मीडिया के मुद्दों पर प्रो. व्दिवेदी के 3000 से ज्यादा लेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने 32 पुस्तकों का लेखन एवं संपादन किया है तथा ‘मीडिया विमर्श (त्रैमासिक)’ के मानद सलाहकार संपादक भी हैं।
मीडिया क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की जिला ईकाई के अध्यक्ष विजय आनंद दुबे एवं कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों, छिंदवाड़ा प्रेस एसोसियेशन के अध्यक्ष महेन्द्र राय एवं कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों तथा हिन्दी प्राचारिणी समिति के अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता एवं कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा जिले के साहित्यकारों, पत्रकारों, युवाओं और आम नागरिकों से इन कार्यक्रमों में उपस्थिति की अपील की गई है।