राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम बीजाढाना (तामिया) में किया
सतपुड़ा एक्सप्रेस तमिया : कृषि विज्ञान केन्द्र देलाखारी तामिया द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम बीजाढाना (तामिया) में किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एस.आर. धुवारे के निर्देशन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य तामिया क्षेत्र में रामतिल (जगनी) का रकबा एवं उत्पादकता बढ़ाकर कृषकों को लाभ पहुंचाना था। प्रशिक्षण के दौरान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. एस. के. अहिरवार द्वारा जगनी का परजीवी पौधा अमरबेल के कारण उत्पादकता में हो रही कमी को मुख्य कारण बताते हुये अमरबेल परजीवी पौधा (जो जीवनचक पूर्ण करने हेतु जगनी के पौधों से भोजन प्राप्त करके जगनी के उत्पादन को कम करता है) प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया। जिसके अंतर्गत जगनी के बीज के बुआई के पूर्व 2 प्रतिशत नमक के घोल से बीजशोधन उपरान्त बुआई करने से अमरबेल के प्रभाव को कम करने की सलाह दी गई।
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. धुवारे द्वारा जगनी फसल में पोषक तत्वों की पूर्ति हेतु गोबर खाद एवं केंचुआ खाद डालने की सलाह दी गई। इसी दौरान कृषकों को पशुपालन को बढ़ावा देते हुये प्राकृतिक खेती अपनाने हेतु समझाइस दी। कार्यक्रम के दौरान समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन तिलहन के अंतर्गत कृषकों को जगनी की उन्नत किस्म (जे एन एस – 28) का बीज प्रदाय किया गया, जिसमें ऐसे पहाड़ी क्षेत्र के 32 कृषकों का चयन किया गया जिनके खेत अभी तक खाली थे एवं रवी मौसम में कोई भी फसल लगाने के लिए मृदा अनुकूल नहीं थी एवं सिंचाई की उपलब्धता नहीं है। इस कार्यक्रम ग्राम की उपसरपंच श्रीमति कलशवती कोमल प्रसाद तेकाम, परार्थ समिति के प्रक्षेत्र अधिकारी श्री रामदास इंगले, श्री धारासिंह डेहरिया तथा ग्राम के लगभग 70 कृषक महिला/पुरुष उपस्थित रहे।