ग्राम बसुरिया कला और हड़ाई के ग्रामीणों से किया संवाद, समस्याएं सुनी, विधायक श्री शाह की मौजूदगी में दिए समाधान के निर्देश सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जिले के अनुभाग अमरवाड़ा अंतर्गत ग्राम बसुरिया कला और हड़ाई का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने स्थानीय व्यवस्थाओं और विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह भी साथ रहे। सबसे पहले उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला बसूरिया कला का निरीक्षण किया जहां भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए जल्दी से जल्दी मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।
पाइपलाइन कार्य में देरी पर कड़ा रुख- बसुरिया कला के ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री सिंह को अधूरे पड़े पाइपलाइन कार्य की शिकायत की। इस पर उन्होंने पीएचई विभाग के इंजीनियरों को 30 दिनों के भीतर काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए अन्यथा निलंबन की चेतावनी दी। कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर अन्य विभागीय अधिकारियों को भी साथ लाकर उनकी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों के साथ साझा की।
हड़ाई गांव में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण- इसके बाद कलेक्टर ने श्री सिंह ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हड़ाई का दौरा किया जहां उन्होंने स्मार्ट क्लासेस का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनकी शैक्षणिक प्रगति का जायजा लिया और जेईई एवं नीट की कक्षाएं नियमित रूप से जारी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यहां भी ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा कलेक्टर श्री सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हड़ाई में पौधारोपण भी किया ।
कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद पंचायत हर्रई में ली विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक, योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के निर्देश विधायक अमरवाड़ा श्री शाह ने हर जनपद में स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन का दिया सुझाव छिन्दवाड़ा//कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के द्वारा आज जनपद पंचायत हर्रई में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक अमरवाड़ा कमलेश प्रताप शाह की उपस्थिति भी रही। इस बैठक में राजस्व, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, जनजातीय कार्य, विद्युत, कृषि सहित कई विभागों ने अपनी-अपनी योजनाओं की प्रगति और कार्यान्वयन पर जानकारी दी।
राजस्व विभाग की समीक्षा- राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने धारणाधिकार के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नागरिकों को भूमि संबंधित अधिकार जल्दी से जल्दी मिलें और इस दिशा में विभागीय कार्य में कोई देरी न हो। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पालिका सीएमओ और एसडीएम अमरवाड़ा को उन घरों का निर्माण शीघ्र पूरा करने के लिए कहा गया जिनकी राशि जारी हो चुकी है। साथ ही जिन आवासों का निर्माण लंबे समय से नहीं हो रहा उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर करने पर जोर, विधायक श्री शाह ने दिया स्वास्थ्य शिविर लगाने का सुझाव- बैठक में हर्रई स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रानी वर्मा ने विभाग की योजनाओं और प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी। विधायक श्री शाह ने सुझाव दिया कि हर जनपद में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाए जिससे अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।
जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा- कलेक्टर श्री सिंह की द्वारा जनजातीय कार्य विभाग की प्रगति की समीक्षा की गई। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री मरकाम ने बताया कि हर्रई के गर्ल्स छात्रावास में सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसका प्रस्ताव अब शासन को भेज दिया गया है। इस कदम से क्षेत्र की छात्राओं को बेहतर आवासीय सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा बैठक में स्कूलों की जर्जर इमारतों का भी मुद्दा उठाया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा इन स्कूलों की मरम्मत की मांग पर सहायक आयुक्त ने आश्वस्त किया कि इसका प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है और जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा ताकि बच्चों की शिक्षा किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो। विद्युत विभाग को ट्रांसफार्मर सुधारने के निर्देश, कृषि व राजस्व विभाग को फसल सर्वेक्षण पर ध्यान देने के निर्देश- विद्युत विभाग की समीक्षा में ट्रांसफार्मरों की खराबी का मामला प्रमुखता से उठा जिसमें जनप्रतिनिधियों ने ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद उन्हें ठीक करने में हो रही देरी पर चिंताव्यक्त की। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि बिगड़े हुए ट्रांसफार्मरों को तीन दिनों के भीतर ठीक किया जाए ताकि ग्रामीणों को बिजली संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े। कृषि और राजस्व विभाग को अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का सर्वेक्षण कर किसानों को राहत दिलाने के निर्देश दिए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा- कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि कच्चे मकानों में संचालित आंगनबाड़ियों को जल्द से जल्द बेहतर और सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए ताकि बच्चों को पोषण और शिक्षा के लिए उपयुक्त वातावरण मिल सके। विभाग को यह भी निर्देश दिए गए कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार तक सुनिश्चित किया जाए। अन्य विभागों ने भी प्रस्तुत की योजनाओं की जानकारी, कलेक्टर श्री सिंह ने शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए- बैठक में अन्य विभागों ने भी अपनी-अपनी योजनाओं और उनकी प्रगति पर विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रत्येक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का गहन मूल्यांकन किया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ हर पात्र नागरिक तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी योजना के क्रियान्वयन में कोई रुकावट या देरी न हो और समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने जोर देते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन आवश्यक है ताकि क्षेत्र के विकास में कोई कमी न रहे। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे फील्ड स्तर पर जाकर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें और यह देखें कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। किसी भी प्रकार की समस्या या अड़चन सामने आने पर तुरंत आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि विकास कार्य सुचारू रूप से चल सकें। बैठक में जनपद अध्यक्ष कंचना उईके, अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एस.एस.मरकाम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ.मोनिका बिसेन, जनप्रतिनिधि टीकाराम चंद्रवंशी, दीपक नेमा एवं अन्य विभागों के जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारी व हर्रई क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।