Home CITY NEWS प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से ज्योति इवनाती फिर से बनीं आत्मनिर्भर

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से ज्योति इवनाती फिर से बनीं आत्मनिर्भर

सिलाई व्यवसाय से मिली आर्थिक संकट से मुक्ति

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा । प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने देशभर के छोटे व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाई है। यह योजना न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करती है बल्कि लोगों को अपने व्यवसाय को दोबारा शुरू करने का साहस और आत्मविश्वास भी देती है। इस योजना की सफलता की एक प्रेरणादायक कहानी है जिले के वार्ड नं 04, कुकड़ा जगत निवासी श्रीमती ज्योति इवनाती की, जिन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की मदद से सिलाई व्यवसाय की शुरुआत की ।

संकट की शुरुआत- ज्योति इवनाती पहले पीथमपुर की एक कंपनी में मशीन ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थीं। जब कोरोना महामारी आई तो उन्हें अपनी नौकरी गंवानी पड़ी और वापस छिन्दवाड़ा लौटना पड़ा। बेरोजगारी के कारण उनके परिवार की आर्थिक स्थिति गंभीर हो गई।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की मदद से सिलाई व्यवसाय की शुरुआत- इसी बीच उन्हें नगर निगम छिंदवाड़ा के माध्यम से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में पता चला जो छोटे व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। इस योजना के तहत 10,000 रुपए का ऋण प्राप्त हुआ। इस ऋण राशि से उन्होंने दो सिलाई मशीने खरीदीं और सिलाई का व्यवसाय शुरू किया। अब वह फिर से आत्मनिर्भर हो गई हैं और प्रतिदिन 400 रुपए की आय अर्जित कर रही हैं, जिससे उनका परिवार आर्थिक संकट से बाहर आ सका है।

ऋण पुनर्भुगतान और नई पूंजी- समय पर ऋण भुगतान करने के बाद उन्हें जानकारी मिली कि उन्हें 20,000 रुपए की कार्यशील पूंजी के रूप में पुनः ऋण मिलेगा। उन्होंने इसका आवेदन आज ही भर दिया है, जिससे वह अपने व्यवसाय को और आगे भी बढ़ा सकेंगी।

योजना के प्रति आभार- श्रीमती ज्योति इवनाती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद किया है, जिनकी इस योजना ने उनके परिवार को आर्थिक संकट से उबरने में मदद की। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने न केवल उन्हें बल्कि देशभर के कई छोटे व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद की है। श्रीमती ज्योति को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का भी लाभ प्राप्त हो रहा है, इन योजनाओं ने उनके जीवन की कठिन राह को आसान बना दिया है।