अतिथि शिक्षकों ने निकाली तिरंगा न्याय यात्रा ,अतिथि शिक्षक महापंचायत के एक वर्ष पूर्ण किंतु नही हुए कोई आदेश ,वर्षगांठ हुई पूरी मांगे अधूरी ,वादा निभाओ न्याय यात्रा में जिले भर के पहुंचे अनेक अतिथि शिक्षक, 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर भोपाल में होगा वृहद आंदोलन
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:- आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ और महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में आज संपूर्ण प्रदेश के 55 जिलों में अतिथि शिक्षको ने तिरंगा यात्रा वादा निभाओ मुख्यमंत्री के तहत विगत वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में अतिथि शिक्षकों की महापंचायत बुलाकर अतिथि शिक्षकों की हित में कई घोषणाएं की गई थी किंतु उन घोषणाओं के आज तक आदेश लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा नही किए गए आदेश नहीं होने को लेकर और महापंचायत के पूरे 1 वर्ष पूर्ण होने को लेकर आज प्रदेश स्तरीय आह्वाहन पर जिले भर के हजारो अतिथि शिक्षकों ने छिंदवाड़ा जिले में रैली निकालकर अतिथि महापंचायत के आदेश को करने एवं वादा निभाने को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए रैली निकाली ।

जिला अध्यक्ष संतोष कहार ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम आज हमने जिला कलेक्टर महोदय छिंदवाड़ा को विभिन्न समस्याओं और वर्तमान समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा। इन्होंने कहा कि कई विद्यालय के प्राचार्य भाई भतीजा बाद कर अतिथि शिक्षको की नियुक्ति नही कर रहे है जिससे अतिथि शिक्षकों के साथ लगातार शोषण हो रहा है वर्तमान सत्र 2024-25 में अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल में कई प्रकार की गड़बड़ीयां है जिसको लेकर अतिथि शिक्षक बहुत परेशान और चिंतित है और लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणाओं के आज तक कोई आदेश नही निकाले गए जिससे अतिथि शिक्षको के साथ अन्याय हो रहा है जिससे अतिथि शिक्षको में आक्रोश व्याप्त है वही पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षको को पहले प्राथमिकता के साथ उन्हें वर्तमान सत्र में अंदर किया जाए। आदि विभिन्न मांगो को लेकर वादा निभाओ तिरंगा रैली के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। और 5 सितंबर शिक्षक दिवस के पूर्व अतिथि शिक्षक महापंचायत की घोषणाओं के आदेश नही होते है। तो प्रदेश स्तर पर अतिथि शिक्षक भोपाल की धरा पर 5 सितंबर 2024 को तिरंगा न्याय यात्रा मुख्यमंत्री निवास तक ले जायेंगे। आज के इस सम्पूर्ण रैली ज्ञापन कार्यक्रम में छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष संतोष कहार सहित कार्यकारी अध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव , जिला मीडिया प्रभारी योगेश चौरसिया, ब्लाक अध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा , सत्येंद्र शुक्ला , नीरज नेमा, रामनारायण कहार,कन्हैया पवार, संदीप राज , अशोक सूर्यवंशी, संदीप नागवंशी, गोपाल डेहरिया, राजू मालवी, अर्चना बरुआ, दीपिका साहू ,दीक्षा मैडम,कीर्ति सोनी , विद्यावती ठाकरे सहित अनेक अतिथि शिक्षक और शिक्षिकाए प्रमुख रूप से उपस्थित रही।
