Home CITY NEWS “नगर गौरव दिवस: फ़्लैग मार्चऔर फ्री वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता हुईआयोजित

“नगर गौरव दिवस: फ़्लैग मार्चऔर फ्री वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता हुईआयोजित

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। नगर पालिक निगम द्वारा प्रति वर्षानुसार नगर गौरव दिवस दिनांक 05 सितम्बर 2024 को मनाया जाना है। जिसके अंतर्गत दिनांक 01 सितम्बर 2024 से 05 सितम्बर 2024 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। आयोजन के प्रथम दिन दिनांक 1 सितंबर 2024 को प्रातः 08:00 बजे ट्रांसफर स्टेशन से फव्वारा चौक तक फ़्लैग मार्च का आयोजन किया गया जिसमें निकाय के समस्त डोर टू डोर अपशिष्ट एकत्रीकरण वाहनों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया इसके उपरांत फवारा चौक में स्वच्छता शपथ के साथ उपरोक्त फ़्लैग मार्च का समापन किया गया उपरोक्त आयोजन में निगम आयुक्त चंद्र प्रकाश राय स्वास्थ्य अधिकारी श्री अनिल मालवी समस्त स्वच्छता निरीक्षक, एसबीएम टीम एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही प्रातः 10:00 बजे से सब्जी मंडी एम.एल.बी स्कूल के वॉल पर स्वच्छता एवं नगर गौरव दिवस की थीम पर फ्री वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने वॉल पेंटिंग कर अपनी सहभागिता प्रदान की गई।

उपरोक्त कार्यक्रम में शहर के महापौर विक्रम अहके, निगम आयुक्त चंद्र प्रकाश राय, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ईश्वर सिंह चंदेली, सहायक यंत्री विवेक चौहान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी उपयंत्री अभिनव कुमार तिवारी, रोहित सूर्यवंशी, सचिन पाटील, स्वच्छता निरीक्षक अरुण गढेवाल, मंगेश पवार, प्रभारी राजस्व निरीक्षक ऋषभ स्थापक, एस.बी.एम कार्य सहायक आयुष्मान बेलसरे, समस्त स्वच्छता टीम, समस्त स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।