कल दी थी हड़ताल की चेतावनी, आज किया बहाली का निवेदन
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।राजस्व महाअभियान 2.0 में लापरवाही बरतने पर पटवारी संघ जिला अध्यक्ष सहित 7 पटवारियों को जिला प्रशासन द्वारा निलंबित किया गया है उक्त करवाही के चलते पटवारी संघ ने कलेक्टर छिंदवाड़ा को तहसील छिंदवाड़ा ग्रामीण एवं नगर के पटवारियों का निलंबन वापस लेने हेतु दिए आवेदन पत्र में लेख किया कि उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है की शासन द्वारा राजस्व महाअभियान 2.0 के दौरान दिनांक 18/07/24 से 31/08/24 तक नामांतरण, बटवारा, नक्शा तरमीम, EKYC के कार्य पटवारीयों द्वारा किए गए। पटवारियों द्वारा लगातार मेहनत कर छिंदवाड़ा जिले को प्रदेश के टॉप 10 जिलों में स्थान दिलवाया परंतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा पटवारियों पर अभियान के अंतिम दिनों में पटवारियों आनंदराव गोनेकर, पीयूष पाठक, मंगलदास चौरिया, भजनलाल इरपाची, ममता उईके, दक्कनशाह नररे एवं सुरेश सूर्यवंशी पर अनावश्यक कार्यवाही की गई।
शासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार EKYC का कार्य जिसे पटवारी द्वारा स्वयं किया जाना संभव ही नहीं है, क्युकी यह कार्य भूमि स्वामी द्वारा स्वयं ही आधार कार्ड OTP से करवाना होगा। एवं पटवारियों द्वारा व्यापक रूप से इसका प्रचार-प्रसार किया गया। अभियान के दौरान पटवारियों में अवकाश के दिनों में एवं रात-रात भर भी कार्य किया है, जिससे प्रदेश में जिले की रैंकिंग टॉप 10 में रही, उसके बाद भी पटवारियों आनंदराव गोनेकर, पीयूष पाठक, मंगलदास चौरिया, भजनलाल इरपाची, ममता उईके, दक्कनशा नररे एवं सुरेश सूर्यवंशी पर निलंबन की कार्यवाही की गई, जिससे पटवारी संवर्ग आहत है।महोदय जी से सविनय निवेदन है कि उक्त निलंबित किए गए पटवारियों को शीघ्र अतिशीघ्र निलंबन से बहाल करने कि कृपा करें।
इंटरनेशनल कराते प्रतियोगिता मंगलोर के लिए 25 कराते खिलाडीयो की टीम रवाना
छिन्दवाड़ा:- डिस्ट्रिक्ट स्र्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन व सेल्फ डिफेन्स स्कूल ऑफ इंडियन कराते के संयुक्त तत्वधान में 25 कराते खिलाड़ियों का चयन 6 से 8 सितम्बर में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता मंगलोर के लिए हुआ हैं, जिसमें अर्जुन पटेल, मिहित अग्रवाल, छायानक शाह परतेती, भावन्या मरकाम, वंशिका साहू, कनक पवार, कविता थापा, प्रज्ञा सोनी, अन्या सोनी, अथर्व सोनी, भावित जैन, सार्थक शर्मा, नायशा जायसवाल, शालिनी परतेती, कु अंबिका यदुवंशी, हिमानी भलावी, रागिनी भलावी, जयश्री यदुवंशी, तीरथवती मर्सकोले अरनव मोहबे, जितेंद्र कावरेती, महेंद्र धुर्वे, मोहित यदुवंशी, संस्कार कूडापे, अंकित यदुवंशी, शामिल हैं युक्त प्रतियोगिता कराते प्रमुख राजेंद्र सिंह तोमर जी के कुशल मार्गदर्शन मे 2 सितम्बर को मांगलोर के लिए रवाना होगी जिसमें ओमकार मोहबे, हनुमान तिवारी, रजनी नवरेती, रविन्द्र जायसवाल, कविता थापा, आन्या सोनी, को ऑफिसियल नियुक्त किया गया हैं इस अवसर पर खेल अधिकारी रामराव नागले जी, खेल महासंघ के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बैस, सुशील पटवा , अजय ठाकुर , के. एस. श्रीवास्तव ने सभी कराते टीम को शुभकामनाये दी |