सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाडा – आजाद अध्यापक शिक्षक संघ छिंदवाडा के शिक्षा उन्नयन शिक्षक सम्मेलन व अभिनन्दन समारोह १ सितम्बर रविवार को होगा यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि प्रांताध्यक्ष भरत पटेल की अध्यक्षता में जिले के लाडले सांसद विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय शिक्षा उन्नयन व् अभिनन्दन समारोह १ सितम्बर रविवार को सिन्धु भवन मोहननगर में 11 बजे से होगा इस कार्यक्रम में छिंदवाडा सहित ५ जिलो के अध्यापक शामिल रहेंगे प्रांतीय संगठन मंत्री सतीश पवार ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलो में क्रमशः आयोजन हो रहे है जिसमे अध्यापक शिक्षक संवर्ग की समस्याओ के निराकरण के साथ साथ सरकारी स्कूल में शिक्षको द्वारा कैसे गुणवत्ता को बढाया जाये इस पर परिचर्चा होगी साथ एतिहासिक मतों से विजय प्राप्त करने वाले युवा सांसद माननीय विवेक बंटी साहू का संघ द्वारा अभिनन्दन किया जायेगा. सिवनी बालाघाट बैतूल पंधुरना जिले के शिक्षक शिक्षिकाए इस कार्यक्रम में भाग लेंगे’ श्री जैन ने बताया की मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा और क्रन्तिकारी शिक्षक संगठन है आजाद अध्यापक संघ जो संवर्ग की समस्याओ के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. जिले की समस्याओ को भरत पटेल सुनेंगे व् निराकरण करवाएंगे. अनिल शर्मा, महिला इकाई जिला अध्यक्ष अनीता पवार, तरुण विश्वकर्मा कमल किशोर साहू महेंद्र विश्वकर्मा कैलाश खरपूसे परमानंद शर्मा लेखराम रघुवंशी वीरेंद्र शाह वरकडे, बलवंत सानेर, गिरधारी बंदेवार सुरेश फलके, रीना धुर्वे, वैशाली अल्डक हेमंत नंदेकर ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
विशेषता भरत पटेल जी का ओजस्वी वक्तव्य,सांसद अभिनंदन,संगीतमयी प्रस्तुतियां,उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार,सांस्कृतिक कार्यक्रम,पुस्तक विमोचन,पदभार समारोह
