निरीक्षण दल का स्कूलों की सतत् निमरानी जारी,दल ने किया चौरई विकासखण्ड के पांच स्कूलों का दौरा
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाडा-शिक्षा विभाग की जिला निरीक्षण दल द्वारा स्कूलों की सतत निगरानी जारी है इसी क्रम में सहायक संचालक डी.पी. डेहरिया द्वारा चौरई के पांच हाईस्कूलों का निरीक्षण किया गया जिसमें अनुपस्थित पाये गये तीन शिक्षकों को नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है।निरीक्षण दल सबसे पहले चौरई विकासखण्ड के हाईस्कूल खूंटपिपारिया पहुंचा जहाँ स्कूल में भारी अनियनिताएँ पाई गई वहीं तीन शिक्षक जिसमें प्रतिमा सरेआम उच्च श्रेणी शिक्षक, आर के उईके प्रयोगशाला सहायक तथा सीमा नायक शिक्षक अनुपस्थित पाये वहीं स्कूल में शिक्षकों की डेली डायरी पूर्ण नहीं मिली तो वहीं शालेय गतिविधियाँ सीसीएलई, उमंग आदि नहीं कराई जा रही इसी प्रकार की अनियमिताओं का आलम हाईस्कूल औरिया में पाया गया जहाँ शाला परिसर अस्तव्यसा पाया गया दोनों शालाओं में आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिये गये।
निरीक्षण दल द्वारा शास. हाईस्कूल मोरखा, समसवाड़ा एवं कपुरदा का भी निरीक्षण किया गया जहाँ सभी शिक्षक उपस्थितएव स्कूल सुचारू रूप से संचालित पाया गया। निरीक्षण दल में सुधीर मिश्रा प्राचार्य शास. हायर सेकेन्डरी स्कूल चंदनगांव तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शामिल रहे।