कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे श्री संतलाल और
श्रीमती बिजिया बाई की समस्या का हुआ त्वरित निराकरण
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत जिला एवं ब्लॉक स्तरीय सभी शासकीय कार्यालयों में प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह स्वयं जिले के शहरी एवं दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से पहुंचे आवेदकों को बारी-बारी से अलने समक्ष में बैठाकर पूरी संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्याएं सुनते हैं और अधिकांश समस्यायों का त्वरित निराकरण कराया जाता है। इसी कड़ी में मंगलवार 13 अगस्त को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के समक्ष तहसील जुन्नारदेव के ग्राम पनारा निवासी संतलाल पिता झूलन और बिजिया बाई पति गेंदलाल जाति गोंड ने ग्राम पनारा स्थित आवेदित भूमि खसरा नंबर 203/1, 203/2, 205/1, 205/2 रकबा क्रमशः 0.109, 0.110, 0.059, 0.058 हेक्टेयर भूमि के सीमांकन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें अनावेदक बादर खान पिता सबदर खान के द्वारा भूमि पर कब्जा किए जाने की शिकायत की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार जुन्नारदेव को तत्काल वीसी के माध्यम से आवेदकों की समस्या का त्वरित निराकरण कर सीमांकन कराने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशों के परिपालन में जनसुनवाई दिवस पर ही सीमांकन दल राजस्व निरीक्षक जुन्नारदेव हल्का पटवारी 51 के साथ, हल्का पटवारी 87 व 84 एवं ग्राम कोटवार आवेदित भूमि के सीमांकन के लिए पहुंचे और ग्राम पनारा अंतर्गत आवेदक संतलाल और बिजिया बाई के नाम की भूमि ख.न. 203/1, 203/2, 205/1, 205/2 का सीमांकन 14 अगस्त 2024 को कर दिया गया है। वर्तमान में वहां मकान आदि बना लिए गए हैं। आवेदकगणों को भूमि की चतुर्थसीमा नापकर समझा दी गई है। मौका स्थल पर आवेदित भूमि अब रिक्त है। जनसुनवाई में प्रस्तुत आवेदन के माध्यम से समस्या का त्वरित निराकरण हो जाने से आवेदकगण संतुष्ट हैं और उन्होंने शासन द्वारा चलाए जा रहे जनसुनवाई कार्यक्रम और कलेक्टर श्री सिंह की संवेदनशीलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।