Home CITY NEWS कलेक्टर ने किया तहसील कोर्ट चौरई का औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने किया तहसील कोर्ट चौरई का औचक निरीक्षण

राजस्व महाभियान 2.0 के दौरान राजस्व प्रकरणों का गति के साथ निराकरण के निर्देश दिए

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश में 18 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक “राजस्व महा-अभियान 2.0” चलाया जा रहा है।

कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा जिले में भी राजस्व महाभियान 2.0 जारी है। अभियान के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों, जिन्हें ‘किसान सम्मान निधि’ नहीं मिल रही है या फिर अन्य कोई कठिनाई है, सभी प्रकार की राजस्व अभिलेख त्रुटियों के कारण से जो भी हितग्राही बचे हैं, उनका नाम जोड़ा जा रहा है। साथ ही राजस्व न्यायालयों में लंबित नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है और जनता के हित का पूरा ध्यान रखते हुए अभियान के माध्यम से उनकी कठिनाइयों को दूर किया जा रहा है। अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए कलेक्टर श्री सिंह लगातार जिले के विभिन्न तहसील कोर्ट का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री सिंह आज अनुविभाग चौरई पहुंचे और तहसील कोर्ट चौरई का औचक निरीक्षण किया ।

इस दौरान उन्होंने पेंडिंग पड़े प्रकरणों, आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों और निराकृत प्रकरणों का रैंडम निरीक्षण किया और निराकरण का स्टेटस देखा। आर.सी.एम.एस. में दर्ज कुछ प्रकरणों में कोई एक्टिविटी न दिखने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और सभी कार्यवाहियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने नामांतरण, बंटवारे के प्रकरणों में पटवारी प्रतिवेदन समय पर प्राप्त करने और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व महाभियान 2.0 के दौरान नक्शा तरमीम का कार्य पटवारियों के माध्यम से गति के साथ कराएं। नक्शा-खसरा ई-केवायसी का कार्य भी शत प्रतिशत पूर्ण कराएं। उन्होंने राजस्व के सभी प्रकरण आर.सी.एम. एस.पोर्टल पर दर्ज करने तथा पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन नोटशीट तैयार करने, इश्तेहार प्रकाशन, आदेश आदि जारी करने सहित सभी कार्यवाहियां ऑनलाइन सुनिश्चित करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम चौरई प्रभात मिश्रा, तहसीलदार चौरई प्रीति पटेल व नायब तहसीलदार चौरई अमित रिनाहिते सहित तहसीलदार कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने किया नगद खाद वितरण केंद्रों का औचक निरीक्षण चौरई में भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने डबल लॉक केंद्र चौरई और मार्केटिंग समिति चौरई का भी औचक निरीक्षण किया एवं खाद की उपलब्धता व वितरण की व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान उन्होंने उपस्थित कृषकों से चर्चा भी की और अवगत कराया कि आगामी 2 – 3 दिवस में जब भी यूरिया का रैक आएगा, 1000 टन यूरिया यहां उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने जिला विपणन अधिकारी को यूरिया भंडारण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम चौरई श्री प्रभात मिश्रा व वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी चौरई श्री उमेश पाटिल भी उपस्थित थे।