13 अगस्त को पांढुरना से उमरानाला 14 अगस्त को दमुआ से परासिया तक निकलेगी तिरंगा यात्रा
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अहवान पर हर घर तिरंगा अभियान में सांसद बंटी विवेक साहू ने सभी नागरिकों से इसमें हिस्सा लेने के लिए अपील की है। सांसद ने कहा कि जिले वासियों को इस अभियान को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है और 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच देश की आन,बानऔर शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराए
सांसद श्री साहू ने कहा कि 13 अगस्त को पांढुर्ना से उमरानाला तिरंगा अभियान के तहत रैली निकाली जाएगी वहीं 14 अगस्त को दमुआ से लेकर परासिया तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। श्री साहू ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद बंटी विवेक साहू ने दिल्ली से भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव , पांडुरना जिले की अध्यक्ष वैशाली महाले, समस्त मंडल अध्यक्षों,नगरी निकाय के अध्यक्षों एवं ग्रामीण निकायों के जनप्रतिनिधियों से वर्चुअली चर्चा की सांसद श्री साहू ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने देश के सांसदों से चर्चा करते कहा कि हर घर तिरंगा अभियान चलाना है, साथ ही स्वच्छता को लेकर हर घर में अभियान चले, एक पेड़ मां के नाम अभियान से लोग जुड़े इसके लिए लोगों को जागरूक करना है समस्त तीनों अभियान को लेकर सांसद को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय होने के लिए कहा गया ।
सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 10 अगस्त को लाडली बहना योजना के तहत लाडली बहनों को 1250 रुपए के साथ राखी के पावन अवसर पर ₹250 और दिए जा रहे हैं सांसद ने सभी पंचायत की प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के द्वारा आयोजित 10 अगस्त को लाडली बहना योजना कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। सांसद ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन सभी पंचायत प्रतिनिधि बहनों से राखी बंधवाए।