Home CITY NEWS रेत का अवैध उत्खनन पाये जाने पर 02 वाहन जप्त

रेत का अवैध उत्खनन पाये जाने पर 02 वाहन जप्त


सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाडा
| कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम के लिये राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग
के संयुक्त जांच दल द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में 5 अगस्त को रात्रि के समय 01 बजे खनिज अमले द्वारा तहसील तामिया के ग्राम कुंआबादला में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर 02 वाहनों को जप्त कर थाना तामिया की शासकीय अभिरक्षा में खड़ा किया गया। इस कार्यवाही में सहायक खनि अधिकारी सुश्री स्नेहलता ठवरे, खनिज गार्ड सरमन चौहान, पवन खापरे, रो‍हित परिहार एवं दुर्गेश रिवारे शामिल थे।