मणिपुर राज्य की पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके के कार्यकाल पूरा करने
के बाद पहली बार छिन्दवाड़ा आगमन पर किया गया आत्मीय स्वागत
पुलिस-प्रशासन द्वारा सलामी भी दी गई
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाडा|छिन्दवाड़ा जिले की बेटी मणिपुर राज्य की पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके मणिपुर राज्य की राज्यपाल के रूप में अपना 15 महीनों का कार्यकाल पूरा करने के बाद आज पहली बार अपने गृह नगर छिन्दवाड़ा पहुंची। उनके सर्किट हाउस छिन्दवाड़ा आगमन पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सलामी दी गई। शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी उनका आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया और शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, एसडीएम छिन्दवाड़ा श्री सुधीर जैन सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल सुश्री उईके ने अपने कार्यकाल के दौरान के अनुभव और स्मृतियां साझा कीं। उल्लेखनीय है कि सुश्री उईके छत्तीसगढ़ राज्य की राज्यपाल के पद में लगभग साढ़े 3 वर्ष अपनी सेवाएं देने के उपरांत विगत लगभग 15 माहों से मणिपुर राज्य के राज्यपाल के पद पर अपनी सेवाएं दे रहीं थीं। विगत 29 जुलाई 2024 को उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद आज वे पहली बार छिन्दवाड़ा पहुंची थीं।
क्रमांक/89/2786/24