Home CITY NEWS मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों ने की बहाली की मांग

मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों ने की बहाली की मांग

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों ने बहाली को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांग की है की 1 फरवरी 2023 को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 9300 मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र एवं छिंदवाड़ा जिले में 330 जन सेवा मित्र सभी ब्लॉक में 30-30 जन सेवा मित्र नियुक्त किए गए थे। जिनका कार्य पंचायत स्तर पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की समस्त योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने एवं पात्र हितग्राहियों को संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर लाभान्वित करने का कार्य किया जाता था, जिसके परिणाम एवम फलस्वरूप माननीय केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ‌द्वारा मुख्यमंत्री रहते हुए हमे आश्वासन दिया गया था की आपका कार्य लगातार जारी रहेगा एवं यूथ महापंचायत में घोषणा की गई थी की स्वामी विवेकानन्द युवा अनुसंधान केन्द्र का संचालन सीएम फेलो एवम मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र ‌द्वारा किया जायेगा लेकिन किसी कारण वश हमे 31 जनवरी 2024 से शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने हेतु किसी भी प्रकार का आदेश प्राप्त नहीं हुआ, न ही हमारा वेतन प्राप्त हुआ । मुखमंत्री से निवेदन किया है की हम मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रो की बहाली कर हमे रोजगार प्रदान करे एवम स्वामी विवेकानंद युवा अनुसंधान केन्द्र के संचालन एवं पंचायत स्तर के विकास में सहभागी बनाए रखे।