Home CITY NEWS खनिज रेत का अवैध रूप से उत्खनन पाए जाने पर एक वाहन...

खनिज रेत का अवैध रूप से उत्खनन पाए जाने पर एक वाहन जप्त


सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।
पांढुर्णा कलेक्टर अजय देव शर्मा एवं खनि अधिकारी रविन्द्र परमार के निर्देशानुसार तथा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सौंसर सिद्धार्थ पटेल के मार्गदर्शन में पांढुर्णा में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम के लिये राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा गत दिवस पांढुर्णा जिले की तहसील सौंसर के विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में खनिज रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत प्राप्त होने पर कार्यवाही संपादित की गई है। जांच में तहसील सौंसर के ग्राम रोहना कन्हान नदी क्षेत्र में खनिज रेत का अवैध उत्खनन करते मौके पर एक टाटा हिताची पोकलेन मशीन पाया गया। जांच के दौरान खनिज रेत का अवैध रूप से उत्खनन पाए जाने पर खनिज प्रावधानों के अंतर्गत शासकीय रुप से वाहन की जप्ती की कार्रवाई की गई। अवैध रेत खनन में संलिप्त पाए गए वाहनों पर खनिज प्रावधान के अंतर्गत आगामी कार्यवाही के लिये प्रकरण तैयार कर निराकरण के लिये कलेक्टर न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया जायेगा । कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सौंसर भावना मलगाम, सहायक खनि अधिकारी महेश नगपुरे, राजस्व निरीक्षक सुरेश उइके, हल्का पटवारी श्री मंसूरी तथा राजस्व पुलिस एवं खनिज विभाग का संयुक्त अमला सम्मिलित था।