Home AGRICULTURE किसानों के लिए वरदान साबित हो रही धान ट्रांसप्लांटर मशीन….

किसानों के लिए वरदान साबित हो रही धान ट्रांसप्लांटर मशीन….

जिले की पहली सिक्स लाइनर धान ट्रांसप्लांटर मशीन का हुआ प्रदर्शन कलेक्टर श्री सिंह ने उन्नत मशीन के माध्यम से कृषकों के खेत में कराया नवाचार

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए उन्नत तकनीक के साथ नवाचार का सिलसिला लगातार जारी है। जिले के विकासखंड तामिया के किसान सतीश मिश्रा और नितिन मिश्रा के ब्लॉक कॉलोनी स्थित खेत में सिक्स लाइनर राइस ट्रांसप्लांटर मशीन का खेत में रोपाई कर प्रदर्शन किया गया । जिले में पहली सिक्स लाइनर धान रोपाई मशीन का उपयोग तामिया में हुआ। कलेक्टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह ने बताया कि कम समय में धान रोपाई की उन्नत तकनीक वाली मशीन कृषकों के लिए बहुत उपयोगी है। इस मशीन के उपयोग से समय एवं लागत में कमी आएगी।

कलेक्टर श्री सिंह की उपस्थिति में आज तामिया ब्लॉक कॉलोनी के किसान सतीश मिश्रा और नितिन मिश्रा के खेत में उन्नत धान रोपाई मशीन प्रदर्शन के दौरान देलाखारी एवं ग्राम पंचायत कुर्सीढाना के ग्राम डीबुढाना में दो किसानों श्री सूर्यभान उईके एवं श्री विमल उईके ने अपने अनुभव साझा किए। पहले इन किसानों के खेतों में कृषि विभाग एवं कृषि अभियांत्रिकी के तत्वावधान में पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन के माध्यम से धान फसल की रोपाई का लाइव डेमोंसट्रेशन किया गया था। जिले में अभी तक धान की फसल को या तो सीधे खेत में छिड़क दिया जाता था या मजदूरों के द्वारा धान की नर्सरी को हाथों से रोपाई की जाती थी, परंतु कलेक्टर श्री सिंह द्वारा किये गये नवाचार के रूप में कृषि अभियांत्रिकी के माध्यम से उपलब्ध कराई गई पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन के द्वारा धान फसल नर्सरी की रोपाई की गई, जिसमें बहुत कम समय एवं लागत की आवश्यकता होती है । जिले में पहली बार सिक्स लाइनर पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन का लाइव डेमोंसट्रेशन देखने के लिए उप संचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह, कृषि अभियांत्रिकी विभाग के सहायक कृषि यंत्री छिंदवाड़ा समीर कुमार पटेल, जुन्नारदेव एसडीएम कामिनी ठाकुर, अनुविभागीय कृषि अधिकारी परासिया प्रमोद सिंह उट्टी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी तामिया योगेश उईके एवं ग्रामीण महिलाओं ने पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन का लाइव डेमोंसट्रेशन देखा ।

उप संचालक कृषि श्री सिंह ने स्वयं पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन को चलाकर देखा । सिक्स लाइनर पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन किसानों के लिए बहुत उपयोगी है जो की किसानों के समय, लागत और मजदूरी को बचाने वाली है। यह मशीन निश्चित ही जिले के धान लगाने वाले कृषकों के लिए वरदान साबित होगी।

सहायक कृषि यंत्री छिंदवाडा पटेल ने बताया कि यह पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन लगभग 03 लाख रूपये की है, जिस पर 50 प्रतिशत का अनुदान लगभग 1.5 लाख रुपए के आसपास है। इस मशीन को प्राप्त करने के लिए सहायक कृषि यंत्री छिंदवाड़ा पटेल से संपर्क कर पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन की बुकिंग करा सकते हैं ।