अमरवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:(रिपोर्ट-आलोक सूर्यवंशी)प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने अपनी जन आभार सभा को संबोधित करते हुये उपस्थित जन समुदाय को उपचुनाव अमरवाड़ा में जीत दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया एवं लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को सांसद के रूप में चुनने के लिए भी धन्यवाद कहा।
मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में छिंदवाड़ा जिला और अमरवाड़ा क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी इस बात का आश्वासन दिया हैअपने उद्बोधन में कहा चुनाव हो तो चुनाव जैसा होना चाहिए रोने वाले रोते रह गए और सरकार बनाने वालों ने सरकार बना दिया लोकसभा चुनाव के पहले छिंदवाड़ा कठिन है और कांग्रेस का गढ़ है हमने तभी कहा था कि यह गढ़ नहीं यहां गड़बड़ है एक ही परिवार ने यहां 40 सालों से सिर्फ जनता को ठगा है लेकिन क्षेत्र की जनता ने जिला का लोकल बच्चा विवेक बंटी साहू को सांसद बनाकर परिवारवाद की राजनीति को समाप्त किया है
नवनिर्वाचित विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के द्वारा मुख्यमंत्री के सामने अपनी विभिन्न जनकल्याणकारी मांग को मुख्यमंत्री के सामने रखा जिसमें मुख्य रूप से हर्रई विकासखंड में उप कृषि उपज मंडी की मांग,अमरवाड़ा क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए विभिन्न बांध एवं जलाशय के निर्माण की मांग,अमरवाड़ा हर्रई कॉलेज में एमएससी संकाय खोलने की मांग एवं विभिन्न क्षेत्र में सड़कों के निर्माण की मांग के साथ अन्य जन उपयोगी मांगों को रखा जिन्हे प्रदेश के मुखिया विभिन्न विकास मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा जिला के सभी बच्चों की कोचिंग,रोकने की व्यवस्था बाल वह बेरोजगारों की सूची तैयार कर सरकार रोजगार दिलाने में मदद करेगी और स्व सहायता समूह के माध्यम से विभिन्न योजनाओं को संचालित कर दो लाख नौकरी इस क्षेत्र मेंउपलब्ध कराये जाएगें
विकास के लिए बजट को सरकार 30% और बढ़ाएगी सीएम आवास के ऐसे हितग्राही जिन्होंने समय पर किस्त नहीं भर पाया है उनकी किस्त सरकार भरेगी
तीर्थ दर्शन योजना को और विस्तृत किया जाएगा जिसमें देश ही नहीं बाकी 30 दर्शन योजना में इस बार प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में भी दर्शन करने की व्यवस्था की जाएगी विकास की थमी हुई गति को नई ऊर्जा देने के लिए 122.20 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का भूमि पूजन एवं एवं लोकार्पण किया साथ ही विभिन्न योजनाओं के हित ग्राही को चेक के माध्यम से राशि वितरण की।
डॉ यादव ने उपचुनाव अमरवाड़ा की चुनाव प्रभारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया ऊईके जी को भी अपने चुनाव कार्यक्रम को व्यवस्थित पूरा करने पर और विजय श्री हासिल करने के लिए भी धन्यवाद एवं बधाई दी
लोकसभा चुनाव के समय जिला के कार्यवाहक अध्यक्ष शेषराव यादव को अमरवाड़ा उपचुनाव के समय पूर्णकालिक जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर एवं उनके अध्यक्ष कार्यकाल में अमरवाड़ा उपचुनाव में मिली जीत के लिए उन्हें भी धन्यवाद एवं बधाई दी
प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने उपचुनाव में जीत का श्रेय कार्यकर्ता के श्रम और परिश्रम को दिया व आभार व्यक्त करते हुये कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याणकारी योजनाओं व डबल इंजन की सरकार से जो विकास में गति मिलेगी जिससे बीजेपी की ताकत बढ़ेगी इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया एवं अपने उद्बोधन में कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने झूठ और छल कपट फैलाकर मतदान को प्रभावित करना चाहा लेकिन अमरवाड़ा क्षेत्र की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद देकर विकास की एक नई गाथा को को लिख दिया है
भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने आश्वासन दिया कि भारतीय जनता की सरकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रतिबंधित है कि छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेगी बल्कि चौथी बार विधायक बनकर आए राजा कमलेश प्रताप शाह के साथ इस क्षेत्र के समुचित विकास के लिए कार्य किए जाएंगे