Home CITY NEWS बलात्कार के आरोपी को आजीवन कारावास…

बलात्कार के आरोपी को आजीवन कारावास…

नाबालिक पीडिता के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास (शेष प्राकृत जीवनकाल) तक की सजा एवं अर्थदण्ड

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।अपर सत्र न्यायालय जुन्नारदेव के द्वारा थाना नवेगांव के विशेष प्रकरण क्रमांक SC 08/2021, अपराध क्रमांक 115/21 के आरोपी सुनील ऊर्फ पप्पू धुर्वे को धारा 4 (2), 5 (एल)/6 में लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम में आजीवन कारावास (शेष प्राकृत जीवनकाल तक) तथा 5000-5000 रुपये का अर्थदण्ड एवं धारा 363 भादवि0 में 5 वर्ष का सश्रम कारावस एवं 5000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरणः पीडिता द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक 10/06/2021 को शाम 05:00 बजे की बात है मेरी मम्मी गांव के ईट भट्टे में काम करने गई थी। मैं घर में अकेली थी। रात्रि लगभग 08:00 बजे आरोपी ने मेरे मोबाईल पर फोन किया और बोला तुम्हारी मौसी तुझे बुला रही है मैं लेने आ रहा हूं। आधा घंटा बाद आरोपी मेरे पास आया और मुझे मौसी के घर की ओर ले गया। मौसी के घर पहुचने के कुछ पहले आरोपी बोला कि मौसी के घर में कोई और बैठे है थोड़ी देर बाद चलेंगे कहकर मुझे मौसी के घर के पीछे लेकर गया और एकदम से पकडकर जमीन में पटक दिया और मैं चिल्लाई तो उसने मेरा मुंह दबाकर दबरदस्ती मेरे साथ गलत काम (बलात्कार) किया। मैं अपने मोबाईल ढूंढने के बहाना करके उठी और वहां से भागकर बुआ के घर आकर उसे पूरी बात बताई और रात वही रूकी। दूसरे दिन सुबह 06:00 बजे मम्मी के आने पर मम्मी को पूरी घटना की बात बताई, फिर मम्मी ने चाचा को घटना के बारे में पूरी बात बताई और मम्मी तथा चाचा मुझे लेकर थाना आये, रिपोर्ट दर्ज कराई गयी ।

विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्को से सहमत होकर माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश जुन्नारदेव द्वारा आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दंडित किया गया एवं पीडिता को 2 लाख रूपये प्रतिकर देने के लिये विधिक सहायता प्राधिकारण को आदेशित किया गया ।मध्यप्रदेश शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक/सहा० जिला अभियोजन अधिकारी गंगावती इहेरिया के द्वारा प्रकरण में पैरवी की तथा प्रकरण की विवेचना निरीक्षक सजीव त्रिपाठी के द्वारा की गयी ।

उक्त मामले में जिला कप्तान छिंदवाड़ा मनीष खत्री , के कुशल नेतृत्व मे addl, sp अवधेश प्रताप सिंह, sdop जुनारदेव राजेश बंजारे, के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नवेगॉव ऊनि राजेश साहू, एवं उनकी टीम द्वारा प्रकरण मे साक्ष्य संकलन कर आरोपी के विरुद्ध अभियोग पत्र पेश किया। क्षेत्र वासियो एवं फरियादि पक्ष ने छिंदवाड़ा पुलिस कप्तान मनीष खत्री एवं उनकी पूरी टीम को पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए प्रशंसा की ।