Home CITY NEWS अमरवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर किया एन.एस.ए. की कार्यवाही

अमरवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर किया एन.एस.ए. की कार्यवाही

नाबालिग बालिका के अपहरण के आरोपी को अमरवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया

सहयोगी जनता सक्रिय पुलिस – सुरक्षित समाज

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.पी. सिंह द्वारा जिले में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त, अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु अभियान जारी हैं। इसी क्रम में दिनांक 30/06/2024 को सिंगोड़ी (अमरवाड़ा) में नाबालिक पीड़िता ने रिपोर्ट किया कि सुबह के समय जब वह गांव से थोड़ी दूरी पर जंगल तरफ बकरी चराने गई थी, उस समय एक काले रंग की पल्सर मोटर सायकल के चालक आया और जबरदस्ती उसे उठाकर अपने मोटर सायकिल में बैठाकर ले जाने लगा, चिल्लाने पर साथ बकरी चरा रहे लोगो के आने पर मोटर सायकिल चालक मुझे व अपनी मोटर सायकिल छोड़कर भाग गया, रिपोर्ट पर थाना अमरवाड़ा में काले रंग की पल्सर मोटर सायकल चालक के विरूद्ध अप. क्र. 435/24 धारा 363,365 भा.द.वि. पंजीबद्ध किया गया। त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर सायकल चालक की तलाश पतासाजी की गई, मोटर सायकल चालक की पहचान विक्की उर्फ आकाश पिता रामकिशोर बंशकार उम्र 28 साल निवासी सिंगोड़ी (अमरवाड़ा) के रुप में हुई, आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसकी पतासाजी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में अनु. अधि. (पु.) अमरवाड़ा रविन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमरवाड़ा द्वारा टीम गठित कर सायबर सेल व मुखबिर तंत्र सक्रिय कर घेराबंदी, दबिश देकर आरोपी विक्की उर्फ आकाश बंशकार को पकड़ा गया, जो पूर्व से निगरानी बदमाश व अभ्यस्त आरोपी होना पाया गया, जिसके विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में एवं जिला पांढुर्णा तथा जिला होशंगाबाद में भी विभिन्न धाराओं में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

आरोपी के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) (एन.एस.ए.) के अंतर्गत कार्यवाही के संबंध में थाना प्रभारी अमरवाड़ा के प्रतिवेदन प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री के द्वारा जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर छिंदवाड़ा शीलेन्द्र सिंह को प्रतिवेदन प्रतिवेदित किया गया, जिसमें जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर छिंदवाड़ा द्वारा उक्त आरोपी विक्की उर्फ आकाश बंशकार के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) (एन.एस.ए.) के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाकर जिला जेल छिंदवाड़ा में दाखिल कराया गया। विवेचना जारी है।

सराहनीय भूमिकाः- निरी. राजेन्द्र धुर्वे, उपनिरी. अविनाश पारधी, उपनिरी. महेन्द्र भगत, विजेन्द्र मार्को, प्र.आर.रामदयाल मरावी, आर. राजेन्द्र बघेल, मनीष सनोडिया, पीयूष यादव, आयुष राहंगढाले की विशेष भूमिका रही।