Home STATE लोक शिक्षण संचनालय में वोकेशनल शिक्षकों का हल्ला बोल…

लोक शिक्षण संचनालय में वोकेशनल शिक्षकों का हल्ला बोल…

हजारों की तादाद पूरे प्रदेश भर से भोपाल पहुँचकर VT ने किया हंगामा

सतपुड़ा एक्सप्रेस भोपाल ।मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अपर संचालक कामना आचार्य के मनमानी के चलते स्किल डेवलपमेंट के व्यावसायिक शिक्षा प्रोग्राम मैं विभिन्न कंपनियां के माध्यम से कार्यरत करीब साढे तीन हजार व्यावसायिक शिक्षकों का भविष्य खतरे में पड़ गया है।अपर संचालक महोदया कामना आचार्य जी ने व्यावसायिक शिक्षा में कार्यरत विभिन्न कंपनियों के स्कूल वितरण में अपनी मनमानी करते हुए बड़ा उलट फिर कर दिया। जिसमें कंपनियों के स्कूलों की संख्या के साथ-साथ उनके कार्यस्थल जिलों को पूरी तरह बदल के नया आवंटन किया गया जिसके कारण उन जिलों में विभिन्न कंपनियों के माध्यम से कार्य कर रहे व्यावसायिक शिक्षा को अपनी नौकरी खो देने का खतरा सताने लगा है।

इसी मनमानी के चलते पूरे प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षण सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए और वे सभी भोपाल में आकर डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन का घेराव कर रहे हैं उनकी मांगे हैं जब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता एवं इनके द्वारा दिए गए नए आवंटन को खारिज कर पहले जैसी ही व्यवस्था लागू नहीं कर दी जाती तब तक यह धरना और प्रदर्शन जारी रहेगा। इसी श्रृंखला में इन व्यवसायिक शिक्षकों को पिछले दो महीने से कार्य मुक्त कर रखा है बिना यह सोच कि यह कम तनख्वाह वाले लोग अपना और अपने घर वालों का भरण पोषण किस तरह करेंगे। यह पहली बार नहीं हुआ है अपर संचालक महोदया यह कार्य पहले भी कर चुकी है जिसके कारण इन सभी व्यवसायिक शिक्षकों को हाई कोर्ट की शरण में जाना पड़ा था। लगभग ३००० प्रकरण हाई कोर्ट विभाग के खिलाफ हाई कोर्ट में दर्ज हुए थे l कुछ अधिकारियों की मनमानी के कारण विभाग का नाम तो खराब होता ही है पर जनसाधारण को कितनी तकलीफ उठानी पड़ती है इसका दर्द वह नहीं समझ सकते।