Home CITY NEWS प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में किया...

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में किया प्रचार

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस के उच्च शिक्षित व धर्मप्रेमी उम्मीदवार आंचलकुण्ड वाले धीरन शा सुखरामदास दादाजी को सघन जनसम्पर्क के दौरान जनता का अपार स्नेह व सहयोग प्राप्त हो रहा है। आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विधानसभा क्षेत्र के गांव में रोड शो कर मतदाताओं से सम्पर्क साधा और कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शा सुखरादास (दादाजी) के पक्ष में मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी व कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शा सुखरामदास (दादाजी) ने ग्राम खकरा चौरई से जनसम्पर्क प्रारंभ किया तो दादाजी की एक झलक पाने के लिये लोग बड़ी संख्या में जमा हुये, यहां से कारवां आगे बढ़ा और लोग जुड़ते चले गये, कुछ ही देर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा जिसने यह साबित कर दिया कि जनता एक स्वच्छ, निष्पक्ष, साफ सुथरी छवि वाले धर्मप्रेमी प्रत्याशी के साथ खड़ी है। भ्रष्टाचार में गले तक डूबे व अहंकार के मद में चूर राज दरबार की तानाशाही के खिलाफ जनता डटकर खड़ी हो चुकी। जनता के मत से चुनकर आने के बाद पद प्राप्त करने और अहंकार के मद में चूर होकर फिर उस पद को त्याग देने वाले अहंकारी व भ्रष्टाचारी प्रत्याशी को मुंहतोड़ जवाब देने का मन अमरवाड़ा की जागरूक जनता ने बना लिया है।

अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के तेरह गांव में जनसम्पर्क के दौरान जगह-जगह आयोजित नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री पटवारी ने कहा कि कमलेश शाह जी ने 6 माह पहले डैम की बात हुई थी तो कहा था कि पहली बार जीता तो डैम का काम कराया, लेकिन 6 माह बाद ही ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने पाला बदल लिया। एक तरफ वो प्रत्याशी है जिन्होंने कभी ओला पाल से किसानों की क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे का मुद्दा विधानसभा में नहीं उठाया, कभी किसानों को साथ लेकर कलेक्टर के पास मुआवजे की मांग लेकर नहीं पहुंचे। तो दूसरी ओर हमारे आंचलकुण्ड के महाराज है जो पांच पीढ़ियों से जनता की सेवा कर रहे। खासकर गरीब व आदिवासी परिवारों की सुख शांति व सम्पन्नता के लिये ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और सभी को दुआएं देते हैं हमें उनका साथ देना है।

दूसरी ओर वे हैं जिन्होंने सरकारी पैसे का गबन किया और भाजपा में शामिल हो गये। आखिर ये कैसी पार्टी है कि जो भ्रष्टाचारी उनके साथ खड़ा हो जाता है वह पाक साफ हो जाता है। भाजपा की यह वॉशिंग मशीन अमरवाड़ा ही नहीं बल्कि पूरे देश में चल रही है। भाजपा की इस वॉशिंग मशीन को बंद करने की शुरुआत अमरवाड़ा से ही करना है और यह तभी संभव होगा जब कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शा सुखरामदास (दादाजी) इस चुनाव में विजयी होंगे।

भाजपा की झूठी घोषणाओं को लेकर श्री पटवारी ने कहा कि भाजपा ने कहा था किसानों से 27 सौ रुपये प्रतिक्विंटल गेहूं खरीदेंगे, 450 रुपयों में सिलेण्डर देंगे दोनों ही वादे पूरे नहीं किये। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के एक विधायक से विपक्ष मजबूत होगा और आपकी समस्याओं को सदन में पूरी मजबूती से उठाने के लिये सक्षम होगा। श्री पटवारी ने सभी से विनम्रता पूर्वक आग्रह किया कि 10 जुलाई को सभी कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शा सुखरामदास (दादाजी) को वोट देकर विजयी बनायें।

पालती मारकर जमीन पर बैठे प्रत्याशी व प्रदेशाध्यक्ष:– जनता का समर्थन मांगने उनके बीच पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शा सुखरामदास (दादाजी) एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अमरवाड़ा क्षेत्र के रंग में रंगे नजर आये। जमीन पर पालती मारकर बैठे और बुजुर्गों, युवाओं व माताओं-बहनों से चर्चा कर क्षेत्र के विकास के लिये कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शा सुखरामदास (दादाजी) के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री पटवारी ने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ व पूर्व सांसद नकुलनाथ ने अमरवाड़ा के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी तो वहीं कांग्रेस ने हमेशा ही आदिवासियों के हक व अधिकार की लड़ाई लड़ी है। अब आंचलकुण्ड दरबार की पांचवीं पीढ़ी जनता की सेवा के लिये चुनावी मैदान में है इसीलिये जनता का भी दायित्व बनता है कि उन्हें इस चुनाव में विजयी बनकर सेवा का अवसर प्रदान करें। आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी श्री धीरन शा सुखरामदास (दादाजी) के पक्ष में मतदान की अपील करते हुये खकरा चौरई से जनसम्पर्क प्रारंभ किया जो ग्राम सगुनिया, बडेगांव व पटनिया होते हुये दोपहर में ग्राम भजिया, मंधानगढ़, लछुआ शालीवाड़ा सानी, मोहरली, राहीवाड़ा, कोल्हिया व रजौला के जागरूक मतदाताओं से सम्पर्क साधा।

आज का दौरा कार्यक्रम दिनांक 28 जून को अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार पीसीसी चीफ जीतू पटवारी प्रात: 9 बजे छिन्दवाड़ा से प्रस्थान कर प्रात: 10 बजे अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बसुरिया से जनसम्पर्क प्रारंभ करेंगे और प्रात: 10.30 बजे हर्रई, प्रात:11 बजे पठारा, प्रात: 11.30 बजे अहरवाड़ा, दोपहर 12 बजे खमतरा, दोपहर 12.30 बजे धरमी, दोपहर 1 बजे ग्वारपानी, दोपहर 1.30 बजे हड़ाई, दोपहर 2 बजे जमुनिया, दोपहर 2.30 बजे सुरलाखापा, दोपहर 3 बजे धनौरा बाजार में आम सभा को सम्बोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी श्री धीरन शाह सुखरामदास (दादाजी) आंचलकुण्ड वाले के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। सांय 5 बजे धनौरा से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।