Home CITY NEWS सहायक आयुक्त ने किए शिक्षकों के अटैचमेंट समाप्त….

सहायक आयुक्त ने किए शिक्षकों के अटैचमेंट समाप्त….


सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग छिंदवाड़ा ने आज एक बहु प्रतिक्षित आदेश जारी करते हुए जनजातिय कार्य विभाग द्वारा संचालित आश्रम एवं शालाओं में संलग्न शिक्षकों के संलग्नीकरण को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है और उन सभी शिक्षकों को नवीन शिक्षा सत्र में तत्काल अपनी मूल पद स्थापना स्थल पर ज्वाइन करने हेतु आदेशित किया है
आज जारी उक्त आदेश मे छात्रावास अधीक्षकों एवं प्रभारी प्राचार्य को मुक्त रखा गया है।
गौरतलब है कि समय-समय पर शिक्षक विहीन शालाओं और शहरी क्षेत्र में पदस्थ अतिशेष शिक्षकों का मुद्दा उठता रहा है राज्य शासन आदेश के परिपालन में और विगत दिनों कलेक्टर की समीक्षा में यह बात सामने आई थी कि आदिवासी विकास विभाग के अधिकांश स्कूल शिक्षक बीहीन हैं इस आदेश का परिपालन कैसा होता है यह देखना होगा।