सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।जुन्नारदेव परियोजना अधिकारी ने आज जान से मारने की धमकी देने एवं मेरे साथ गाली गलौच व देख लेने धमकी के संबंध मे छिन्दवाडा पुलिस अधीक्षक दिया शिकायत पत्र में लिखा कि में सुश्री सीमा पटेल परियोजना अधिकारी जुन्नारदेव के पद पर पदस्थ हूं एवं पूर्व में मेरी पदस्थापना तामिया विकासखंड में परियोजना अधिकारी के पद पर थी। कल दिनांक 21/6/2024 को मेरी विभागीय जांच थी।
यह जांच कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा में हो रही थी जिसमें मुझे वाकायदा पत्र जारी करके मुझे बुलाया गया था। मेरे द्वारा सीमा उइके आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा खाद्यान्न वितरण में की जा रही अनियमितता को गंभीरता से न लेकर एवं उसकी फर्जी नियुक्ति की जांच की जा रही थी। इसके बाद षड्यंत्र करके मुझे फर्जी एसटीएससी के केस में फंसा दिया। घटनाक्रम में विभागीय जांच जारी है कल दिनांक 21/06/2024 को जाँच के कथन होने के बाद जैसे ही मैं कमरे से निकली तत्काल मुझे शाम को कलेक्टर परिसर के बाहर श्यामा इरपाची , रीना, सुनंदा डेहरिया सीमा उइके, पूर्णा कवरेती एवं सावित्री डेहरिया द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। इनके साथ पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती भी थे।
साथ ही अन्य महिलाए भी उपस्थित थी जिनका नाम नै नही जानती इन कार्यकर्ता द्वारा मेरे उपर दावाव बनाया जा रहा है एवं जान से मरने की धमकी दी जा इस तरह मेरी जान को खतरा है। इसके बाद रास्ते में गाड़ी रोक कर भी लोगों के द्वारा मुझे जान से मारने की और देख लेने की धमकी दी गई साथ ही मेरे साथ गाली गलौच एवं अप शब्दों का प्रयोग किया गया।
पूर्व विधायक द्वारा मुझे व्यक्तिगत धमकी दी है कि कौन से अधिकारी ने तुम्हें निलंबन से बहाल किया है मैं देखता हूं मैं मुख्यमंत्री से बोलकर वापस तुम्हें सस्पेंड करवाता हूं एवं मुझ पर बहुत ज्यादा धमकी एवं कई अपशब्द अभद्र भाषा में बात की गई एवं मुझे कहा गया कि मैं भोपाल से लेकर सभी अधिकारियों को जानता हूं एवं मेरी बहुत पहुंच एवं पकड़ है मैं तुम्हें सस्पेंड कराकर दोबारा घर में बिठाकर रहूंगा।
अतः महोदय से निवेदन है की मैं एक शासकीय कर्मचारी हूँ।शासकीय कर्तव्य हेतु जिला छिंदवाड़ा में कार्यरत हूँ इस प्रकार की जो घटना मेरे साथ हुई है । यह बहुत ही दुखद है कृपया इस विषय जांच कर दोषियों के विरुद्ध एफ आई आर कराई जाए एवं मेरे साथ किसी भी प्रकार की घटना घटित हो सकती है इसलिये मुझे सुरक्षा प्रदान की जाए। मेरे द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर अतिशीघ्र कार्यवाही करने का कष्ट करे। ऐसी मांग की गई । हालाकि यह पूरा मामला लंबे समय से बिबादित है और दोनों पक्ष एक दूसरो पर आरोप लगा रहे हैं जांच चल रही है।
इस संबंध में पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती से संपर्क करने की कोशिश की गई मगर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
क्या है पूरा मामला….
महिला बाल विकास अधिकारी सीमा पटेल के खिलाफ सौंपा ज्ञापन ..
