Home AGRICULTURE कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिये आवेदन आमंत्रित..

कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिये आवेदन आमंत्रित..

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / कृषि अभियांत्रिकी विभाग छिंदवाड़ा के सहायक कृषि यंत्री ने बताया कि कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिये कृषि यंत्र रोटावेटर एवं सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, रेज्ड वेड प्लान्टर, रिजफरो प्लान्टर, मल्टीक्रॉप प्लाटर के लिये लक्ष्य जारी किये गये हैं। इसके लिये ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं, जिसकी अंतिम तिथि 26 जून 2024 है।

जिले के इच्छुक कृषक 26 जून 2024 तक अपना आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन करने के लिये आवेदकों को स्वयं के बैंक खाते से धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट सहायक कृषि यंत्री छिन्दवाड़ा के नाम से बनवाना अनिवार्य है। इसमें रोटावेटर के लिये 5000 रूपये और सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल/जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल/रेज्ड वेड प्लान्टर/रिजफरो प्लान्टर/मल्टीक्रॉप प्लाटर के लिये 2000 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट बनवाना अनिवार्य है। प्रस्तुत आवेदनों के विरूध्द 27 जून 2024 को लॉटरी सम्पादित की जायेगी। अधिक जानकारी के लिये विभागीय वेबसाईट dbt.mpdage.org से तथा कार्यालय सहायक कृषि यंत्री छिन्दवाडा से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिये ऑन डिमांड श्रेणी अंतर्गत सुपर सीडर व हैप्पी सीडर के लिये आवेदन आमंत्रित

छिन्दवाड़ा/ कृषि अभियांत्रिकी विभाग छिंदवाड़ा के सहायक कृषि यंत्री ने बताया कि ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से नवीन तकनीक के उन्नत कृषि यंत्र हैप्पी सीडर व सुपर सीडर न्यूमेरिक प्लॉटर एवं स्वचलित टूल बार राइड ऑन टाइप पर ऑन डिमांड श्रेणी के अंतर्गत अनुदान उपलब्ध करने की सुविधा दी गई है। ऑन डिमांड श्रेणी के अंतर्गत यंत्रों के लिए प्राप्त आवेदनों के लिये लॉटरी नहीं की जायेगी तथा उपलब्ध बजट के आधार पर संचालनालय स्तर से आवेदनों को अनुमोदित किया जायेगा। अनुमोदित कृषक को एस.एम.एस. के माध्यम से सूचना दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि हैप्पी सीडर व सुपर सीडर, न्यूमेरिक प्लॉटर एवं स्वचलित टूल बार लेने के लिए इच्छुक कृषक सहायक कृषि यंत्री छिन्दवाड़ा के नाम से अपने स्वयं के खाते से 5000 रूपये की डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर ई-कृषि यंत्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये विभागीय वेबसाईट dbt.mpdage.org से तथा कार्यालय सहायक कृषि यंत्री छिन्दवाडा से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।