Home MORE जिलेभर में फल-फूल रहा है अवैध शराब का कारोबार

जिलेभर में फल-फूल रहा है अवैध शराब का कारोबार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

महिला व परिवार पर किया घर मे घुसकर हमला अवैध शराब के कारोबार में लगे व्यक्तियों के हौसले बुलंद

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा- जिले के सौसर थाना अंतर्गत सिविल लाइन सौसर में निवास करने वाले परिवार पर घर के सामने रहने वाले लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया हमलावर परिवार अवैध शराब व्यवसाय से जुड़ा है पीड़ित पक्ष के समर्थकों द्वारा थाना परिसर में जमकर हंगामा किया साथ ही पुलिस पर अपराधियों से साठगांठ का आरोप लगाएI

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम संगीता राठौर पति राजेंद्र के घर मोहल्ले के रहने वाले संगीता टेकाम, शालिनी टेकाम, कलावती कुमरे, लक्ष्मी कुमारी, सविता धुर्वे, शिल्पा टेकाम,संजय कुमरे इन लोगों ने मिलकर घर में घुसकर जमकर मारपीट की बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाला परिवार आदतन आरोपी है जो कि लंबे समय से अवैध शराब के व्यवसाय में लिप्त है मारपीट का कारण भी प्रार्थी के घर लगा सीसीटीवी कैमरा है जिसके कारण आरोपी का अवैध शराब का व्यवसाय प्रभावित हो रहा था वह बार-बार कैमरा निकलवाने की बात कर रहा था कैमरा ना हटाने के कारण आरोपी ने पूरे परिवार के साथ मारपीट की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया हैI

काराघाट की महिलाएं एवं पुरुषों ने अवैध शराब बिक्री कुचिया बंद हो कलेक्टर को ज्ञापन दें तुरंत कार्यवाही की मांग की

काराघाट देवर्धा से आई सैकड़ों महिलाओं ने कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर कलेक्टर महोदय को इस आशय का ज्ञापन प्रस्तुत किया कि उनके गांव में खुलेआम कुचिया के माध्यम से अवैध अंग्रेजी शराब बिक रही है जिसके कारण लोग अधिक शराब पी रहे हैं नशे में लोग गंदी गंदी गाली गलौज कर गांव का माहौल खराब कर रहे हैं महिलाओं को अपने कामकाज करने में आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है महिलाओं को शराब पीने वाले लोगों से भय बना रहता है गांव में जगह-जगह बेची जा रही अवैध शराब के कारण गांव के किशोर एवं छोटे बच्चे भी शराब के दुष्परिणाम के शिकार होते नजर आ रहे हैं महिलाओं ने कलेक्टर महोदय के सामने गांव में चल रहे जुएं के फड़ो की भी जानकारी दी।अवैध शराब की बिक्री एवं चल रहे जुए की समस्या के निदान हेतु शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की

कुछ दिन पूर्व अमरवाड़ा के पिपरिया गांव में ग्रामीणों महिलाओं बच्चों ने चक्का जाम कर अवैध शराब की बिक्री को बंद करने की मांग की एवं आगे और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें