* वाहन रैली का जगह जगह हुआ स्वागत
* श्री मोहन लाल राठी एवं श्रीमती लक्ष्मी देवी राठी का साल श्री फल देकर सम्मान
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा – माहेश्वरी समाज छिंदवाड़ा के अध्यक्ष डॉ महेश कुमार चांडक ने बताया कि माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस महेश नवमी पर्व आज15 जून 2024 शनिवार को भव्य कार्यक्रमों के साथ आयोजन स्व फत्तेनारायण राठी स्मृति माहेश्वरी भवन किया गया माहेश्वरी समाज, माहेश्वरी महिला मंडल, एवं माहेश्वरी नवयुवक मंडल के संयुक्त तत्वाधान में 15 जून 2024 को अभिषेक सुबह, वाहन रैली शहर के मार्गो पर वाहन रेली का स्वागत सामाजिक सदस्यों के साथ वैश्य महासम्मेलन छिंदवाड़ा, सकल दिगंबर जैन समाज, दिगंबर जैन समाज, राजस्थानी ब्राम्हण समाज, गांधी गंज व्यापारी मंडल, नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू, वार्ड न 17 के पार्षद बलराम साहू, गुजराती सचिव वनराज जडेजा द्वारा किया गया झांकी की सजावट ललित माहेश्वरी द्वारा की गई, डॉ सुशील राठी डॉ पंकज भूतड़ा ,डॉ राहुल कोठारी, एवं मानवता हॉस्पिटल में समाज के सदस्यों के लिए निशुल्क जांच शिविर किया गया , ब्लड डोनेशन कैंप मैं लगभग 45 सदस्यों ने रक्तदान किया नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित खेल कूद की प्रतियोगिताओ मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है सांस्कृतिक कार्यक्रम महिला मंडल द्वारा आयोजित किया गया, विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त सामाजिक सदस्यो एवं प्रवीण्य सूचि मैं आने वाले छात्रों को माहेश्वरी समाज द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है लकी ड्रॉ अंबुजा सीमेंट की ओर से पुष्पा राठी को प्रदान किया गया
इस अवसर पर मोहन लाल राठी एवं लक्ष्मी देवी राठी का साल श्री फल देकर सम्मान किया गया है महेश नवमी के पर्व पर सामाजिक सदस्यो से बढ़-चढ़कर हर कार्यक्रम में भाग लेकर सामाजिक एकता का परिचय दिया, वाहन रैली एवं सभी कार्यक्रमों मैं समाज के ,महिला मंडल एवं नवयुवक मंडल के सदस्यों की सक्रीय भागीदारी रही माहेशवरी समाज के अध्यक्ष डॉ महेश कुमार चांडक ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की पिछले वर्षो की तुलना मैं इस वर्ष सामाजिक सदस्यों मैं नया उत्साह, उमंग से कार्यक्रमों मैं भागीदारी से समाज को नई दिशा मिली है समाज निरन्तर प्रगति की और अग्रसर है वरिष्ठ जनो के मार्गदर्शन से नई ऊंचाइयों को छूएगा वाहन रैली का संचालन नीलेश राठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का सञ्चालन शीतल राठी ने किया, माहेश्वरी समाज के सचिव कृष्ण गोपाल राठी ने आभार माना।