Home CITY NEWS बटकाखापा में सौ साल पुरानी बावड़ी का जनसहयोग से जीर्णोद्धारजल गंगा संवर्धन...

बटकाखापा में सौ साल पुरानी बावड़ी का जनसहयोग से जीर्णोद्धारजल गंगा संवर्धन अभियान में जुटे ग्रामीणजन

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवड़ा/ / श्रमदान से जिले के जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित करने में जुटे ग्रामीणजन जल गंगा अभियान में जी जान से जुटे हैं। शनिवार को जनभागीदारी का शानदार योगदान आदिवासी अंचल बटकाखापा में दिखा। इस आदिवासी अंचल में लगभग सौ साल पहले बनी बावड़ी का जीर्णोद्धार किया गया और अब 35 से 40 परिवार इस बावड़ी के पानी का उपयोग अपने घर में कर सकते हैं। जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर बटकाखापा में ग्राम पंचायत के माध्यम से बावड़ी के जीर्णोद्धार के लिये जुटे ग्रामीणों ने इस कार्य में सहयोग को समुद्र मंथन से जोड़ते हुए कहा कि इसमें से मिलने वाला पानी अमृत समान होगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पार्थ जैसवाल के कुशल मार्गदर्शन में जिले में 5 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जनभागीदारी से तालाबों का गहरीकरण, स्टाप डेम की सफाई, सरकारी भवनों पर वॉटर हार्वेस्टिंग, अमृत सरोवर तालाब से गाद निकालकर गहरा करने सहित पौधे लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैसवाल ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शनिवार को जनपद पंचायत तामिया के देलाखारी में निस्तारी तालाब, स्टाप डेम जीर्णोद्धार, ग्राम पंचायत छिंदी में तालाब की सफाई, बांगई में तालाब जीर्णोद्धार, ग्राम पंचायत खुलसान, जोगी मुआर, हरकपुर में तालाब जीर्णोद्धार और कुर्सीढाना में कपिल धारा कुंड की सफाई का कार्य हुआ। जनपद पंचायत हर्रई के ग्राम परतापुर में तालाब के गहरीकरण व सफाई का कार्य जनसहयोग से किया गया। 5 से 16 जून तक चलने वाले जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्रामीण अपने-अपने क्षेत्र की जल संरचनाओं को दुरुस्त करने के साथ पौधे लगाकर धरती को हरा-भरा बनाने में जुटे हैं।

कलेक्टर श्री सिंह ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों के साथ पातालेश्वर मंदिर प्रांगण में स्थित कुण्ड एवं घाट की साफ-सफाई की छिन्दवाड़ा/ / राज्य शासन के निर्देशानुसार जल स्त्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए 05 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में आज प्रात: के समय नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा वार्ड नंबर-19 आयोजित कार्यक्रम में पातालेश्वर मंदिर प्रांगण में स्थित कुण्ड एवं घाट की साफ-सफाई अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से की गई। कुण्ड एवं घाट की साफ-सफाई एवं श्रमदान के पूर्व पौधा रोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यह सम्पूर्ण कार्यक्रम ज़ीरो वेस्ट इवेंट के मानकों के आधार पर आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह, अपर कलेक्टर के.सी.बोपचे, एसडीएम सुधीर जैन, निगम आयुक्त सी.पी.राय, सेंट्रल जी.एस.टी. डिप्टी कमिश्नर अजय कुमार शुक्ला एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य रमेश पोफली, गरिमा प्रतीक दामोदर, नगरपालिक निगम छिन्दवाड़ा के पार्षदगण, कार्यपालन यंत्री श्री ईश्वर सिंह चंदेली एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री विवेक चौहान व जिले एवं नगरपालिक निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।