सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) इमलीखेडा छिन्दवाड़ा में 13 दिवसीय कस्टम ज्वेलरी उद्यमी एवं सॉफ्ट टॉय मेकिंग का प्रशिक्षण का आज समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में छिन्दवाड़ा जिले के विभिन्न ब्लॉक के क्रमशः 35 एवं 23 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण का शुभारंभ 27 मई 2024 को किया गया था। कस्टम ज्वेलरी एवं सॉफ्ट टॉय मेकिंग बैच को सामान्य उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण आरसेटी के स्टाफ के द्वारा एवं कस्टम ज्वेलरी का प्रशिक्षण नीतू राजपूत एवं सॉफ्ट टॉय मेकिंग का प्रशिक्षण ललिता राजपूत के द्वारा दिया गया ।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक अरविन्द कुमार, संकाय प्रथम सौरभ पटेल, संकाय द्वितीय दुर्गेश ठाकुर शामिल थे। प्रतिभागियों को जल्द से जल्द अपना व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए शुभकामनायें दी गई एवं व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए जो भी ऋण की आवश्यकता होगी उसकी स्वीकृति संबंधित बैंक शाखा के द्वारा दिलाये जाने के लिये आश्वस्त किया गया। इस अवसर पर संस्था निदेशक श्री कुमार द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण कर सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी गई तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।