सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा पीएम जनमन अभियान के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर एक शासकीय सेवक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि जिले के विकासखंड हर्रई की प्राथमिक शाला निकाही के प्राथमिक शिक्षक श्री सिरतुलाल भलावी को पी.एम. जनमन अभियान के अंतर्गत पीवीटीजी बाहुल्य विकासखंड हर्रई के गामों से संबंधित सैचुरेशन सर्वे कार्य के लिए ग्राम प्रभारी नियुक्त किया गया था। श्री भलावी द्वारा अनुभाग एवं जनपद स्तर पर प्रगति की जानकारी नहीं दी जा रही है तथा सर्वे कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। श्री सिरतुलाल भलावी का यह कार्य व्यवहार शासन की योजनाओं में गति लाने में लापरवाही एवं रूची पूर्वक कार्य नहीं किया जाना प्रतीत होने और उनका यह कृत्य अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करने के साथ-साथ मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 नियम 3 उपनियम (1) (एक) (दो) (तीन) एवं (तेइस) के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आने पर उन्हें मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एव अपील) नियम 1966 के नियम 9 में दिये गये प्रावधानों के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में प्राथमिक शिक्षक श्री सिरतुलाल भलावी का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी जुन्नारदेव नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार निलंबन भत्ते की पात्रता रहेगी।