–निःशुल्क कोचिंग प्राप्त 13 विद्यार्थियों ने पाई सफलता
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं पूर्व सांसद श्री नकुलनाथ के प्रयासों से सोनी कंप्यूटर एजुकेशन गुलाबरा में जिले के जरूरतमंद एवं होनहार विद्यार्थियों हेतु नीट प्रतियोगी परीक्षा का निःशुल्क क्रैश कोर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर 13 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की।
विद्यार्थियों ने छिंदवाड़ा में ही निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए कमलनाथ एवं नकुलनाथ को धन्यवाद दिया। विदित हो की विद्यार्थियों को प्रतिदिन जिले के ही प्रशिक्षकों द्वारा थ्योरी क्लासेज के साथ एम्बाईब बेंगलुरु के माध्यम से वेब पोर्टल पर तैयारी करवाई गई थी। विद्यार्थियों को नि:शुल्क किताबों का वितरण भी किया गया था। इनका हुआ चयन: श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ के प्रयासों से नि:शुल्क कोचिंग प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों में मोनिका यदुवंशी (363), संजना साहू(289), स्वाति वर्मा(227), कृष्णा विश्वकर्मा, आस्था चौहान, पूर्वी कहार, मितली बघेल, अपूर्व लांजीवार, नेहा सहारे, हिमानी बघेल, सरस्वती तुमड़ाम एवं जाया धुर्वे ने सफलता अर्जित कर जिले व अपने परिवार का नाम रोशन किया है।