सिंगल नाम वाले पदों पर निर्वाचित होना तय
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा-तहसील अधिवक्ता संघ अमरवाड़ा के चुनाव में निर्वाचन अधिकारी हरिप्रसाद कटारे रवि पालीवाल गज्जू डेहरिया ने जानकारी देकर बताया कि अध्यक्ष पद हेतु एच एस रिजवी, राजेंद्र कुमार नेमा, मनीष नेमा, महेश कुमार बेलवंशी उपाध्यक्ष पद हेतु जगदीश वर्मा, प्रेम कुमार राय, कार्यकारिणी सदस्य क्रमांक एक पद हेतु श्रीमती ललिता सिंगारे एवं श्रीमती नूपुर विश्वकर्मा क्रमांक 3 के लिए रामेश्वर प्रसाद वर्मा एवं बलराज वर्मा क्रमांक 4 हेतु प्रदीप वर्मा एवं लोकेश सक्सेना 6 के लिए अशोक डेहरिया एवं रामचरण डेहरिया के द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किये गए।
जिसमे सचिव पद हेतु एक मात्र नाम प्रफुल्ल चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष पद हेतु सिंगल नाम सीताराम कटारे, सह सचिव हेतु सिंगल नाम संत कुमार उईके, पुस्तकालय प्रभारी हेतु सिंगल नाम बृजमोहन वर्मा, कार्यकारणी सदस्य क्रमांक 2 से सिंगल नाम संतलाल परतेती कार्यकारणी सदस्य क्रमांक 5 से सिंगल नाम दुर्गेश वर्मा का नाम निर्देशन पत्र जमा हुए ।