जल के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए आज से 16 जून तक चलेगा जल गंगा संवर्धन अभियान
छिंदवाड़ा जिले में भी जल गंगा संवर्धन अभियान का हुआ शुभारंभ
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / राज्य शासन द्वारा जल के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए 05 से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान प्रारंभ हो गया है। अभियान के अंतर्गत जिले के सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ियों आदि स्थानों पर साफ-सफाई की जा रही है।
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत चौरई के ग्राम पंचायत बीजेपानी में कलश यात्रा निकाली गई और अन्य ग्राम पंचायतों में नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ियों आदि स्थानों पर साफ-सफाई का कार्य किया गया। इसी क्रम में जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत उमरेठ की पुरानी बावड़ी व पुरैनाखालसा के तालाब में साफ-सफाई व श्रमदान का कार्य किया गया। इसी प्रकार जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत चउमऊ के ग्राम केरिया में रैली निकाली गई एवं साफ-सफाई का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच, उपसरपंच व सभी पंचगण, पीसीओ, सचिव, सहायक सचिव, मोबिलाइजर और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और साथ ही सभी को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शपथ भी दिलाई गई। इसी प्रकार ग्राम पंचायत घोघरी रैयत के हिंगलाज मंदिर में साफ-सफाई कार्य व पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई। ग्राम पंचायत झापिया में भी कार्यक्रम के इसी क्रम के तहत ग्राम बिछुआ, हरणभटा पनघट वाले कुएँ में भी जनप्रतिनिधि एवं पंचायत के कर्मचारियों की उपस्थिति में साफ-सफाई कार्य किया जा रहा है। जनपद पंचायत एवं नगर परिषद हर्रई के सामूहिक प्रयास से जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शक्कर नदी में गाद एवं शिव मंदिर के आसपास साफ-सफाई कर अभियान की शुरुआत की गई।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण एवंविधिक साक्षरता व जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
छिन्दवाड़ा/ / म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार 05 जून 2024 विश्व पर्यावरण दिवस से 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा तथा तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ आज 05 जून 2024 को न्यायाधीश आवासीय परिसर छिन्दवाड़ा में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जितेन्द्र कुमार शर्मा एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा प्रेमपालसिंह ठाकुर की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश शर्मा ने जिलेवासियों से अपील की है कि प्रत्येक परिवार इस वर्ष कम से कम 05-05 पौधे लगाकर उनकी देखभाल एवं पोषण करें।

पर्यावरण प्रेमी शिक्षकों के समूह ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिला शिक्षा कार्यालय को 15 फलदार व छायादार वृक्ष के पौधों का वितरण किया
छिन्दवाड़ा/ पर्यावरण प्रेमी शिक्षकों के समूह ने आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिला शिक्षा कार्यालय को 15 फलदार व छायादार वृक्ष के पौधों का वितरण किया। बढ़ती गर्मी व तापमान के कारण शहरी क्षेत्रों में पर्यावरणीय संकट पर गहराई से चर्चा की गई। आम तौर पर लोग सोचते हैं की पर्यावरण की समस्या केवल प्रदूषण है और पहाड़ों में पर्यावरण संबंधी समस्याएं शहरों के मुकाबले कम हैं, परन्तु असलियत इसके ठीक विपरीत है। वायु प्रदूषण तो केवल एक पर्यावरणीय मुद्दा है। जब जल, जंगल, जमीन, जानवर और जन इनके बीच का रिश्ता और संतुलन बिगड़ जाता है तो हम इसको पर्यावरण संकट मान सकते हैं और इससे न केवल प्रकृति बल्कि मानव जीवन, समाज, अर्थव्यवस्था और यहाँ तक की हमारे मनोविज्ञान पर भी असर पड़ता है। साथ ही जलवायु परिवर्तन जैसी भयंकर समस्या के संकेत शहरी क्षेत्र जैसे संवेदनशील स्थानों में और तेज़ी से प्रकट हो रहे हैं जिनको हम अब अनदेखा नहीं कर सकते । पर्यावरय दिवस पर सभी ने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया।

देलाखारी रोपनी में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ वैज्ञानिक स्पाइस बोर्ड व उप संचालक उद्यान द्वारा पौध रोपण किया गया
छिन्दवाड़ा/ / जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया के ग्राम देलाखारी रोपनी में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ वैज्ञानिक स्पाइस बोर्ड श्री भरत गुड़दे व उप संचालक उद्यान श्री एम.एल.उइके द्वारा लौंग, इलायची, काली मिर्च और तेज पत्ता के पौधों का रोपण किया गया । ग्राम देलाखारी रोपनी पर लौंग, इलायची, काली मिर्च और तेज पत्ता के पौधरोपण के लिये वरिष्ठ वैज्ञानिक स्पाइस बोर्ड गुड़दे, केवीके देलाखारी के वैज्ञानिक नील पंद्रे, उप संचालक उद्यान उइके व तकनीकी सहायक अविनाश डेहरिया द्वारा भ्रमण कर स्थल का चयन किया गया।

सेंट आरसेटी छिन्दवाड़ा में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
छिन्दवाड़ा/ / सेंट आरसेटी छिन्दवाड़ा में आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । यह कार्यक्रम संस्था के निदेशक अरविन्द कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान निदेशक श्री कुमार एवं संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों व प्रशिक्षण प्रदान कर रही होशंगाबाद से आई हुई मास्टर ट्रेनर ललिता राजपूत व नीतू राजपूत के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया गया।

जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में आयुष विभाग द्वाराआयुष विंग परिसर में औषधीय पौधों का किया गया रोपण
छिन्दवाड़ा/ विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयुष विंग जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में आयुष विभाग के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा औषधीय पौधे शतावरी, निर्गुन्डी, अश्वगंधा, पारिजात का आयुष विंग परिसर में रोपण किया गया । साथ ही रोगियों को एवं अन्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के सुझाव दिए व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।

ग्राम पंचायत सोनापिपरी मे पर्यावरण संरक्षण ली शपथ
छिंदवाड़ा ।जिले के जनपद पंचायत परासिया के सीईओ के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत सोनापिपरी में नमामि गंगे अभियान 5 जून से 15 जून तक विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण स्वच्छता के प्रति जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर ग्राम की महिलाएं ने सिर पर पानी का कलश रख पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता फैलाने हेतु रैली का आयोजन किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच पार्वती डेहरिया ने सभी महिलाओं ने मिलकर पंचायत परिसर की साफ सफाई की । जैव विविधता दूत मोहन साहू मास्टर ट्रेनर ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल पंचायत परिसर में फलदार पौधे का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण पर शपथ दिलवाई।

यूथ हॉस्टल्स ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस वृक्ष रक्षा सूत्र बांधे,छायादार पौधॊं का किया पौधरोपण
छिन्दवाड़ा।विश्व पर्यावरण दिवस पर यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया सतपुड़ा इकाई छिंदवाड़ा के तत्वावधान में पुलिस लाइन परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी आशीष कटकवार ने बताया कि मुख्यातिथि जिला खेल अधिकारी रामाराव नागले ने युवाओं को पर्यावरण का संदेश देते हुई वृक्ष रक्षा सूत्र बांधे और छायादार पौधॊं का पौधरोपण किया।युवाओं को विश्व स्तर पर पर्यावरण जागरूकता,प्रकृति प्रेम,रियायती पर्यटन के माध्यम से युवा साहसिक अभियानों को दुनिया भर में संचालित करने वाली अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था इंटरनेशनल यूथ हॉस्टल्स फेडरेशन से संबद्ध यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मध्यप्रदेश राज्य शाखा भोपाल की जिला इकाई यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया सतपुडा इकाई छिन्दवाड़ा के तत्वावधान में संस्था की राज्य शाखा के स्थापना वर्ष के स्वर्ण जयंती उत्सव 1974-2024 गोल्डन जुबली उत्सव के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले वार्षिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के पावन उपलक्ष्य में स्थानीय पुलिस लाइन परिसर में पौधरोपण एवं वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम भव्य रूप में आयोजित किया गया। जिसके कार्यक्रम प्रभारी मोहित सूर्यवंशी, सहायक प्रभारी दीनानाथ पवार एवं ताइक्वांडो कोच तथा तकनिकी निर्देशक कमलेश पवार सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामराव नागले ने कार्यक्रम में उपस्थित 220 युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण संदेश के रूप में पेड़ो के महत्व के बारे में बताया,उपस्थित युवा खिलाड़ियों के द्वारा पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधा गया और परिसर में पीपल के पौधे भी लगाए और उन्हे संरक्षित करने हेतु ट्री गार्ड भी लगाए गए । पेड़ों के रखरखाव के संकल्प के बाद सभी खिलाड़ियों एवं सदस्यों को पौष्टिक स्वल्पाहार के रूप में अंकुरित अनाजों का वितरण किया गया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु यूथ हॉस्टल छिंदवाड़ा के सचिव हिमांशु जायसवाल,आकाश सिंह चौहान, सुशील साहू, सुश्री गरिमा बत्रा, डॉ पवन नेमा, नितिन गडकरी, दुर्गेश मालवी, सह सचिव मोहित सूर्यवंशी, कोषाध्यक्ष डॉ चंद्रकांत विश्वकर्मा उपस्थित रहे ।

पौधरोपण के साथ हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन
नेमा क्षारसूत्र संस्थान मे सेवा संकल्प ने किया पौधरोपण
छिंदवाड़ा _ स्थानीय मिश्रा कॉलोनी मे विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून पर नेमा क्षारसूत्र संस्थान एवम जन अभियान पारिषद की नवाँकुर संस्था सेवा संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया गया। शिविर में जयपुर से स्त्री रोग एवम प्रसूति विशेषज्ञ, गुदारोग विशेषज्ञ, वात रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क उपचार कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की जाएंगी साथ ही आंखों की जांच अत्याधुनिक मशीनों से की जाएगी । मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा । ब्लड प्रेसर , शुगर आदि की निःशुल्क जांच की जाएगी ।दोनों संस्थान द्वारा सभी जन समान्य से शिविर का लाभ उठाने की अपील की गईं ।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन, नेमा क्षारसूत्र संचालक डॉ पवन नेमा, सेवा संकल्प के अध्यक्ष डॉ. चंद्रकांत विश्वकर्मा, सचिव संदीप अग्निहोत्री, डॉ डी एस चौरे, सुश्री आराधना शुक्ला, नंदु निर्मलकर, श्रीमती निर्मला घई , नितिन गडकरी, डॉ राजकुमार चोरियां, डॉ मीरा पराडकर, नीतू, आशीष, आदि उपस्थित हुए |

चांद कॉलेज में जल प्रबंधन एवं पर्यावरण सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन
चांद छिंदवाड़ा: शासकीय महाविद्यालय चांद में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर रासेयो द्वारा “जल प्रबंधन एवं पर्यावरण सुरक्षा” विषय पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि बतौर बोलते हुए प्रो. सकरलाल बट्टी ने कहा कि मानव की असंतुलित गतिविधियां जो पर्यावरण में खतरनाक परिवर्तन लाती हैं, उसे पर्यावरण प्रदूषण कहते हैं। मानव विकास की अंधी दौड़ में जंगलों की अंधाधुंध कटाई, औद्योगीकरण के कारण कल कारखानों व बेइंतहा फ़सल उत्पादन के लिए रासायनिक खादों का अति प्रयोग हरी-भरी बसुंधरा को मानव के रहने के योग्य नहीं छोड़ा है। प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक प्रयोग हवा, जल, ध्वनि, मृदा, प्रकाश व रेडियोएक्टिविटी की गुणवत्ता में अशुद्धता पैदा करता है। प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने कहा कि पर्यावरणविदों के अनुसार जंगल जमीन के फेफड़े हैं, जो हवा को शुद्ध करने का काम करते हैं।

पौधा रोपण कर लिए संरक्षण का संकल्प
छिंदवाड़ा। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक बलराम उईके के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर एवं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डेहरिया मेहरा समाज भवन में डेहरिया मेहरा समाज भवन के जिला अध्यक्ष दयानन्द डेहरिया, कोषाध्यक्ष रामकुमार डेहरिया की उपस्थिति में दो दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिवस 4 जून को छायादार एवं द्वितीय दिवस 5 जून को फलदार पौधे रोपण किया गया

टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चाँद का पर्यावरण पखवाड़ा शुरू हुआ
पेड़ लगाना ,पालना ईश्वर भक्ति समान है सोसाइटी के कार्य यज्ञ समान है :- ठाकुर दानसिंह पटेल
टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चाँद, विद्युत विभाग, नगर परिषद चाँद का संयुक्त आयोजन
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नगर परिषद चाँद के वक्ष स्थल बिजली आफिस के परिसर में टीचर्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर दानसिंह पटेल, देवेंद्र पटेल उपाध्यक्ष नगर परिषद , ओमप्रकाश पटेल सहायक अभियंता , पोहप सिंह वर्मा अध्यक्ष टीडब्लूएस की उपस्थिति में पौधा रोपण कर पर्यावरण पखवाड़ा की शुरुआत की । सोसाइटी सचिव ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह भी सोसाइटी द्वारा इस वर्ष भी 1500 पौधों का रोपण व वितरण किया जाना । सहायक अभियंता के अनुरोध पर बिजली आफिस के ग्राउंड में करीब 500 पौधे रोपें जाने है जिसकी शुरुआत आज आम, सिल्वर ओक,आंवला,कटहल,जामुन,काजू के 150 पौधे रोप कर हुई । यहां पौधा रोपण 6 जून को भी होगा एवं 7 जून को इसका समापन कार्यक्रम होगा। आज नगर के जनप्रतिनिधि बालमुकुंद अयोधि, डॉक्टर विजेंद्र सिंह , लेखराम साहू , डालचंद चौरसिया , बनवारी माहोरे, जावेद मंसूरी, नोखेलाल श्रीवास, योगेश सोलंकी, ओमकार बंदेवार, गोपाल चौरसिया, माणिकराव चौहान, मनोज साहू,विद्याशंकर श्रीवास, सहित टीचर्स वेलफेयर सोसाइटी से योग प्रभारी परमाल सिंह ठकरिया , पर्यावरण प्रभारी रघुनाथ वर्मा , बलराम बरकोरिया , भगवान चौरसिया, राजू हेड़ाऊ, नितेन्द्र गिरी गोस्वामी, किसनलाल वर्मा, भूपेंद्र ठाकरे, नरेन्द्र गोरले, पंकज विश्वकर्मा , चंद्रशेखर अयोधि , पेंशनर्स समाज से सुखदास बरपेठे, पचकोड़ी लाल यादव,डॉक्टर फागलाल माहोरे सहित नगर परिषद व विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी, नगर के युवाओं ने पांच पांच पोधे रोप कर संरक्षण का संकल्प लिया । पौधारोपण उपरांत नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य जनो ने सोसाइटी के कार्य की भूरी भूरी सराहना की , पर्यावरण के बदलते मिजाज को देख एक व्यक्ति एक पौधा रोपने का संकल्प लिया।

विश्व पर्यावरण दिवस पर शासकीय प्राथमिक शाला शिक्षक नगर में पौधारोपण किया गया ।
आज दिनाँक 05/06/2024 को शासकीय प्राथमिक शाला शिक्षक नगर में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया । जिसमें डीपीसी जेके इरपाची , बीआरसीसी अजय केकतपुरे , बीएसी गजेन्द्र सिंह ठाकुर , बीएसी पूजा श्रीवास्तव , शाला परिवार से वीणा मसराम , श्वेता शर्मा एवं विकास शर्मा , , मनीष श्रीवास्तव , महेश मसराम उपस्थित रहे ।साथ ही सभी ने अधिक से अधिक पौधरोपण का संकल्प लेकर लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाकर पौधों के संरक्षण का आग्रह किया गया ।
