सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा – मानसरोवर कॉम्प्लेक्स स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जी महाराज की कृपा से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स सभी व्यापारी बंधुओं विशेष कर छिंदवाड़ा मोबाईल एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा “हनुमान सेवा समिति” नाम से एक समिति बनाई गई जो पहले सप्ताह में शनिवार की शनिवार भंडारा कराती थी पर हनुमान दादाजी की कृपा से 10 दिसंबर 2021 से समिति द्वारा प्रतिदिन भंडारा कराने का निर्णय लिया गया और आज 14 वॉ महीना चालू है हनुमान जी की कृपा से एक दिन भी खण्डित न होकर प्रतिदिन अनवरत संध्या 7:00 बजे से हनुमान चालीसा आरती के पश्चात प्रतिदिन अलग अलग प्रसादी से भंडारा कराया जाता है जिसमे अनेकानेक भक्त भी अपने और अपने परिवार के जीवन के शुभावसरो पर भण्डारा करा सकते है एक दिन की भण्डारा सहयोग राशि 600 ₹ समिति की ओर से रखी गयी है इस भंडारे में प्रतिदिन 250 से 300 लोग भंडारा प्रसादी ग्रहण करते है
हनुमान सेवा समिति सभी धर्म प्रेमी बंधुओं सभी राम भक्तों सनातन प्रेमियो से करबद्ध निवेदन करती हैं कि आप प्रतिदिन अधिक से अधिक संख्या में आकर हनुमान चालीसा आरती भंडारा लेकर पुण्य लाभ अर्जित करें और अपने आसपास के मंदिरों में भी प्रतिदिन कम से कम आरती में सभी लोग इकट्ठा होकर सनातन संस्कृति का अनुसरण करें
